28 Mar 2024, 20:52:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

विमान दुर्घटना: बचाव अभियान में लगे कर्मी क्वारंटीन प्रक्रिया से गुजरे : शैलजा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 8 2020 3:53PM | Updated Date: Aug 8 2020 3:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

तिरुवनंतपुरम। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने करिपुर में कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना के बाद बचाव अभियान में लगे हुए स्वयंसेवक और अन्य लोगों से शनिवार को आग्रह किया कि वे सभी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर क्वारंटीन प्रक्रिया से गुजरें क्योंकि इसे पहले से ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। शैलजा ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि शुक्रवार शाम को विमान दुर्घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान में जुट गये थे। ऐसी स्थिति में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता था।
 
स्वास्थ्य विभाग वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से विमान से जो यात्री यहां आये थे उनकी कोविड परीक्षण की रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहा है। एक यात्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य मृतकों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। गौरतलब है कि कल रात करिपुर में कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना में मारे गए 18 लोगों में से एक यात्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील ने कहा कि यात्री की पहचान सुधीर वैरियात के रूप में हुई है जो विमान में सवार था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जलील ने कहा कि उसका शव एमआईएमएस अस्पताल में रखा गया है।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने करिपुर हवाई में राहत एवं बचाव अभियान में लगे हुए सभी स्वयंसेवकों और अधिकारियों को सलाह दी कि वे सभी क्वांरटीन प्रक्रिया से गुजरें। उन्होंने कहा कि जो भी बचाव मिशन में शामिल हैं वे सभी स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नंबर दिशा- 1056, 0471 2552056, 0483 2733251, 2733252, 2733253, 0495 2376063, 2371471, 2373901 पर संपर्क करें और अपना पूरा विवरण सौपें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »