26 Apr 2024, 18:24:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पहली तिमाही में वित्तीय घाटा 6.62 लाख करोड़ रुपये: वित्त मंत्रालय

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 1 2020 12:23AM | Updated Date: Aug 1 2020 12:23AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वित्तीय घाटा 6.62 लाख करोड़ रुपये रहा है जो वर्ष 2020-21 के लिए बजट अनुमानित 7.69 लाख करोड़ रुपये का 83.2 प्रतिशत है। वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी वित्तीय लेखाजोखा के अनुसार जून 2020 तक सरकार को 153581 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है जो इस वित्त वर्ष में राजस्व संग्रह के बजट अनुमान का 6.84 प्रतिशत है। इस संग्रहित राजस्व में कर राजस्व 134822 करोड़ रुपये, गैर कर राजस्व 15186 करोड़ रुपये, गैर ऋण पूंजी प्राप्तियां 3573 करोड़ रुपये शामिल है।
 
जून तक सरकार ने राज्यों को केन्द्रीय राजस्व में हिस्सेदारी के तौर पर 134043 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये गये हैं जो पिछले वर्ष इसी अवधि में हस्तांतरित राशि से 14588 करोड़ रुपये कम है। इस दौरान सरकार का व्यय 815944करोड़ रुपये जो चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान का 26.82 प्रतिशत है। इसमें से 727671 करोड़ रुपये राजस्व खाता से और 88273 करोड़ रुपये पूंजी खाता से व्यय हुआ है। इस व्यय में से 169493 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान में और 78964 करोड़ रुपये सब्सिडी के तौर पर दिये गये हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »