27 Apr 2024, 10:18:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

छीटाकंशी की बजाय श्रमिकों की मदद करे भाजपा-कांग्रेस : मायावती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 27 2020 4:08PM | Updated Date: May 27 2020 4:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मुबंई के प्रवासी श्रमिकों के प्रति हमदर्दी जताते हुये बुधवार को कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों को आरोप प्रत्यारोप छोड़कर कोरोना महामारी से सर्वाधिक पीड़त श्रमिक की मदद करनी चाहिये ताकि समाज के कमजोर वर्ग जीवन बचाया जा सके। मायावती ने टवीट कर कहा ‘‘ केन्द्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद के कारण लाखों प्रवासी श्रमिक अभी भी बहुत बुरी तरह से पिस रहे हैं जो अति-दु:खद व दुर्भाग्यपूर्ण है।
 
जरूरी है कि आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर इन मजलूमों पर ध्यान दें ताकि कोरोना की चपेट में फंसकर इन लोगों की जिन्दगी पूरी तरह बर्बाद होने से बच सके। उन्होने कहा ‘‘ वैसे भी चाहे बीजेपी की सरकारें हों या फिर कांग्रेस पार्टी की, कोरोना महामारी व लम्बे लॉकडाउन से सर्वाधिक पीड़ति प्रवासी श्रमिकों व मेडिकलकर्मियों के हितों की उपेक्षा व प्रताड़ना जिस प्रकार से लगातार की जा रही है वह भी उचित व देशहित में कतई नहीं है। सरकारें तुरन्त ध्यान दें। गौरतलब है कि कोरोना संकटकाल में सपा और कांग्रेस भाजपा सरकार पर हमलावर रही है वहीं बसपा प्रमुख का रूख अपेक्षाकृत नरम रहा है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »