29 Mar 2024, 14:03:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

महाराष्ट्र सरकार गठन : NCP और कांग्रेस नेताओं की आज होने वाली बैठक टली

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 19 2019 11:59AM | Updated Date: Nov 19 2019 12:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। महाराष्ट्र में आज शाम 4.30 बजे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की राज्यपाल बीएस कोश्यारी से होने वाली बैठक टल गई है। अब यह बैठक मंगलवार की जगह बुधवार को होगी। मंगलवार सुबह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता नवाब मलिक ने इसकी जानकारी दी। नवाब मलिक ने बताया कि आज पूर्व प्रधानमंत्री और इंदिरा गांधी की जयंती है जिस वजह से कांग्रेस नेता व्यस्त हैं और बैठक के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और यही देखते हुए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं की बैठक स्थगित की गई है। सोमवार को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के बीच हुई बैठक में तय हुआ था कि मंगलवार को दोनो दलों के नेता बैठक करेंगे और महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात और वहां सरकार बनाने को लेकर संभावनाओं पर भी बात करेंगे। दोनो दलों के नेताओं के बीच बैठक में ही शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर कोई फैसला होना था। लेकिन अब एनसीपी की तरफ से कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं की व्यस्तता की वजह से यह बैठक स्थगित कर दी गई है। हालांकि एनसीपी ने यह भी साफ किया है कि बुधवार को दोनो दलों के नेता बैठेंगे और महाराष्ट्र को लेकर चर्चा करेंगे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »