20 Apr 2024, 01:08:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ओवैसी बोलें- ऑक्सीजन की कमी से लोग मर रहे है, नरेंद्र मोदी अपने महल में आराम से बैठे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 4 2021 3:50PM | Updated Date: May 4 2021 3:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण से देश मे तबा‍ही मच रही है। ऑक्सीजन की कमी और इलाज मे लापरवाही लोगों की जान जा रही हे इस बीच पश्चिम बंगाल में हिंसा व देश में कोरोना वायरस संक्रमण  को लेकर मामले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सुप्रीमो और सांसद असद्दुदीन ओवैसी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। ओवैसी ने कहा, 'जीने का अधिकार सबका मौलिक हक है। लोगों की जिंदगी की सुरक्षा सरकार का पहला कर्तव्य होना चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो वे अपने मौलिक कर्तव्यों के निर्वाह में असफल हैं। हम भारत के किसी हिस्से में किसी सरकार की असफलता की निंदा करते हैं।' 
 
ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला और कहा
 
'नरेंद्र मोदी अपने महल में आराम से बैठे हैं और महल के बाहर लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण मर रहे हैं, क़ब्रिस्तान भरे जा रहे हैं और चिताएं जल रही हैं।'
 
AIMIM अध्यक्ष ने  PMO से विदेशों से कोविड संकट में मिल रही सहायता के बारे में जानकारी मांगी। साथ ही कहा कि 300 टन का जो सहयोग विदेश से प्राप्त वो राजनीतिक ड्रामा के कारण स्टोरेज में फंसा है। इस बारे में उन्होंने ट्विटर हैंडल पर भी लिखा है। इसमें उन्होंने विदेशों से आ रही मदद का विवरण मांगते हुए लिखा, ' देश को कम से कम 300 टन अंतरराष्ट्रीय सहायता मिली है। PMO हमें इस बात की जानकारी नहीं दे रहा है कि इसका क्या हुआ ब्यूरोक्रेसी के कारण कितनी जीवन रक्षक सामग्री स्टोरेज में फंसी हुई है? यह अक्षमता नहीं बल्कि देश के नागरिकों के लिए दया का अभाव है।' 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »