19 Apr 2024, 19:10:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भारत से नहीं जाएगी हार्ले डेविडसन, हीरो मोटोकॉर्प के साथ की करार की घोषणा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 27 2020 5:51PM | Updated Date: Oct 27 2020 5:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। हार्ले-डेविडसन ने भारत से अपना कारोबार समेटने के ऐलान के बाद अब हीरो मोटोकॉर्प से करार की घोषणा की है। इसका साफ मतलब है कि हार्ले डेविडसन बाइक की अब भारत से विदाई नहीं होगी। भारत में अब हार्ले-डेविडसन की बाइक्स हीरो मोटो कॉर्प बनाएगी। हीरो मोटो कॉर्प वॉल्यूम के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी बाइक मेकर कंपनी है।
 
भारत को वर्ल्ड मार्केट के लिए प्रोडक्शन बेस बनाएगी हार्ले :- खबरों में कहा गया है कि हार्वे डेविडसन के साथ हीरो को इस करार में गोल्डमैन सलाह दे रहा है। यह पार्टनरशिप बजाज-ट्राइम्फ के जैसी ही होगी। हार्ले-डेविडसन और हीरो मिल कर प्लेटफॉर्म डेवलप करेंगे और भारत को वर्ल्ड मार्केट के लिए प्रोडक्शन बेस के तौर पर इस्तेमाल करेंगी। यह योजना हार्ले के 'हार्डवेयर प्लान' को भारत में आगे बढ़ाने में मदद करेगी। इस योजना से हार्ले डेविडसन 2025 तक भारत में मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन सकती है। भारत मिड साइज मोटरसाइकिल के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। हार्ले को हीरो के साथ करार की वजह से भारत के इस बड़े मार्केट में काफी कम लागत में अपना प्रोडक्ट तैयार करने में मदद मिलेगी। इधर, बजाज-ट्राइम्फ के करार के बाद उनकी मोटरसाइकिल 2022 तक बाजार में आ जाएगी। रॉयल एनफील्ड दो सिलेंडर वाली मोटरसाइकिल लाकर अपने वैल्यू चेन को बढ़ाएगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »