29 Mar 2024, 19:03:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कंपनी कानून के प्रावधानों की समीक्षा के लिए समिति गठित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 18 2019 9:56PM | Updated Date: Sep 18 2019 10:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सरकार ने कंपनी कानून को क्रियान्वित करने में आ रही कठिनाइयों और इस कानून के विभिन्न प्रावधनों की समीक्षा कर सिफारिशें देने के लिए कंपनी मामलों के सचिव की अध्यक्षता में समिति बनायी है जिसमें कोटक मंिहद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक उदय कोटक सहित 10 सदस्य हैं। कंपनी मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी देते हुये कहा कि कंपनियों के लिए सरल कारोबारी माहौल के जरिये जीवनयापन को सुगम बनाने को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हितधारकों द्वारा कंपनी कानून की अनुपालना में सुधार के उद्देश्य से कंपनी कानून, 2013 और लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप कानून, 2008 के विभिन्न प्रावधानों और उनके क्रियान्वयन से जुड़े मुद्दों पर सरकार को सुझाव देने के लिए कंपनी कानून समिति बनायी गयी है। शुरुआती चरण में इस समिति का कार्यकाल पहली बैठक होने से एक वर्ष का होगा। समिति की सिफारिशें विभिन्न मुद्दों पर चरणबद्ध तरीके से सौंपी जा सकेगी।
 
कंपनी मामलों के सचिव इस समिति के अध्यक्ष होंगे। लोक सभा के पूर्व महासचिव टी.के. विश्वनाथन, श्री कोटक, शरदूल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष शरदूल एस शर्राफ, जीएसए एसोसिएट्स नयी दिल्ली के वरिष्ठ पार्टनर अमजीत चोपड़ा, भुवनेश्वर की कंपनी एसआरबी एंड एसोसियेट्स, चार्टड अकाउंटेंट्स के प्रमुख पार्टनर राजीब सेखर साहू, एजेड एंड पार्टनर्स, एडवोकेट एंड सॉलिसिटर्स के संस्थापक एवं प्रबंध पार्टनर अजय बहल, कोयम्बतूर की कंपनी रामास्वामी एंड कंपनी, चार्टड अकाउंटेंट्स के पार्टनर जी. रामास्वामी, एक्सप्रो इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष सिद्धार्थ बिरला और स्मार्ट ग्रुप की कॉर्पोरेट मामलों एवं गवर्नेंस की ग्रुप अध्यक्ष प्रीति मल्होत्रा सदस्य बनायी गयी हैं तथा संयुक्त सचिव (नीति) इस समिति के सदस्य सचिव होंगे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »