09 May 2025, 11:29:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

गुजरात में बेमौसम बारिश से 24 लोगों की मौत, 23 घायल, राज्य सरकार देगी मुआवजा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 27 2023 6:22PM | Updated Date: Nov 27 2023 6:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गुजरात में आज सुबह से हो रही बेमौसम बारिश ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से कुल 24 लोगों की जान जा चुकी है और 23 लोगों के घायल होने के खबर सामने आई है। स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

घटना में गुजरात के दाहोद जिले से 4 लोगों की मौत हुई है। बनासकांठा और भरूच जिले में 3-3 लोगों की मौत, तापी जिले में 2 लोगों की मौत, जबकि अहमदाबाद, अमरेली, आणंद, खेडा, द्वारका, पंचमहाल, पाटन, बोटाद, मेहसाणा, साबरकांठा, सूरत और सुरेंद्रनगर जिले में 1-1 मौत हुई है।

लगातार हो रही तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की घटनाओं से 71 मवेशियों की भी मौत हो गई है। यही नहीं, तेज हवा के कारण सूरत, जूनागढ़ और नर्मदा में कच्चे मकानों को भी काफी नुकसान हुआ है। 29 जगहों पर झोपड़े और कच्चे घर टूट चुके हैं। इसके अलावा खेतों में कृषि फसल को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है। 

कल देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी मृतकों के परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की थी। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी दुःख व्यक्त किया। पूरे घटनाक्रम पर राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि, बेमौसम बारिश से लोगों और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। सरकार किसानों के लिए संवेदनशील है और खुद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी जापान दौरे मे व्यस्त होते हुए भी कृषि मंत्री से फोन पर बात कर सूचना दी है। जिन लोगों की मौत हुई है, उनको सरकारी नियमों के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा। 

मौसम विभाग का कहना है कि अरबी समुद्र पर उठे डिप्रेशन की वजह से यह बेमौसम बारिश हुई है। अगले 24 घंटों मे उत्तर गुजरात, कच्छ और दक्षिण गुजरात के कुछ जिलों मे हल्की बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार, कल गुजरात के अहमदाबाद में आसमान साफ रहने के साथ-साथ बादल भी छाए रहेंगे।यहां अगले एक हफ्ते तक बारिश ना होने की संभावना जताई गई है। अनुमान है कि, कल अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया जा सकता है, जो कि अधिकतम 29 डिग्री तक जाएगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »