उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सिल्क्यारा टनल में 12 दिन से फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू का काम अभी जारी है. गुरुवार 23 नवंबर को मजदूरों तक पहुंचने के लिए बाकी 18 मीटर की खुदाई शुरू की गई थी, लेकिन 1.8 मीटर की ड्रिलिंग के बाद मलबे में सरिया आने से खुदाई काफी देर तक रोक देनी पड़ी. बाद में सरिया काटा गया और फिर से ड्रिलिंग का काम शुरू हुआ. करीब 16 मीटर ड्रिलिंग अभी बाकी है. ऐसे में मजदूरों को बाहर निकालने में अभी 12 से 14 घंटे और लग सकते हैं.
टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में केंद्र और राज्य सरकार की 19 एजेंसियां जुटी हैं. इनके बीच को-ऑर्डिनेशन के लिए बड़े अधिकारी भी सिलक्यारा में डेरा डाले हुए हैं.