09 May 2025, 11:07:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

Lamborghini से लेकर BMW तक, ठग सुकेश चंद्रशेखर की 12 कारें होंगी नीलाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 23 2023 4:08PM | Updated Date: Nov 23 2023 4:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ठग सुकेश चंद्रशेखर की 12 से अधिक लग्जरी कारों की निलामी होगी। इन कारों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सैकड़ों करोड़ रुपये की टैक्स चोरी से जुड़े मामले में जब्त किया था। नीलामी की प्रक्रिया 28 नवंबर को होगी। सुकेश पर करीब 308 करोड़ रुपये टैक्स बकाया का मामला बनता है और उसी सिलसिले में चंद्रशेखर के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।

12 जो लग्जरी कारें हैं, उनमें बीएमडब्ल्यू, जगुआर, रेंज रोवर, पोर्श, रॉल्स रॉयस, बेंटले, लेम्बोर्गिनी, डुकाटी से लेकर और कई महंगी कार शामिल हैं। इनकम टेक्स विभाग इनको बेचकर बकाया टैक्स वसूलने की कोशिश कर रहा है। सुकेश को महंगी कार रखने और चलाने का बेहद शौक रहा है।

जिन कारों की निलामी होगी, उनके बेसिक प्राइस जान लीजिए:-

1. बीएमडब्ल्यू – 18.79 लाख रुपये 2. रेंज रोवर – 44.43 लाख रुपये 3. जगुआर – 31.01 लाख रुपये 4. डुकाटी बाइक – 3.5 लाख रुपये 5. इनोवेटिव क्रिस्टा – 11.89 लाख रुपये 6. निसान टैन – 2.03 लाख रुपये 7. टोयोटा प्राडो – 22.50 लाख रुपये 8. लेम्बोर्गिनी – 38.52 लाख रुपये 9। रोल्स रॉयल्स – 1.74 लाख रुपये 10. बेंटले – 83.35 लाख रुपये 11. पोर्शे – 5.08 लाख रुपये 12. टोयोटा फॉर्च्यूनर – 15.31 लाख रुपये

करोड़ों रुपये की ठगी मामले में सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर जबरन वसूली से लेकर धोखाधड़ी के मामले हैं। न केवल आईटी, बल्कि ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय भी सुकेश से जुड़े मामलों की जांच कर रहा है। सुकेश फिलहाल जेल में बंद है। सुकेश के जीवन पर एक फिल्म भी बनाये जाने की खबरें हैं। फिल्म निर्माता आनंद कुमार इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसमें सुकेश के जीवन से लेकर किस तरह उसने कई ठगी को अंजाम दिया, उसे फिल्मी परदे पर दिखाने की तैयारी है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »