09 May 2025, 11:37:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

सिलक्यारा में मजदूरों को निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू, कल सुबह बाहर आ सकते हैं श्रमिक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 22 2023 2:58PM | Updated Date: Nov 22 2023 2:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सिल्क्यारा में बीते 11 दिनों से सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है। मंगलवार सुबह पहली बार सुरंग में फंसे मजदूरों के फोटो और वीडियो सामने आने के अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा। उत्तराखंड में अपर सचिव, तकनीकी, सड़क एवं परिवहन महमूद अहमद ने कहा कि सुरंग के अंदर 21 मीटर तक एक अतिरिक्त 800 मिमी पाइप भी डाला जा चुका है। देर रात करीब 12:45 बजे बचाव दल ने मशीन के माध्यम से ड्रिलिंग शुरू की और अब तक हमने तीन और पाइप डाले हैं। जब तक हम सुरंग के अंदर 45-50 मीटर तक नहीं पहुंचते हैं, तब तक हम कुछ नहीं बता पाएंगे। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मशीन आज काम कर रही है। मुझे उम्मीद है कि सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आ निकलेंगे।

इस बीच उत्तरकाशी सुरंग हादसा पर पीड़ित श्रमिक के परिवार के सदस्य सुनीता हेम्ब्रम ने कहा कि मैंने अपने बहनोई से बातचीत की है, जो सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हमें उम्मीद है कि गुरुवार सुबह तक सभी को बाहर निकाल लिया जाएगा। ANI के मुताबिक, सिल्क्यारा टनल के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए स्थान की पहचान कर ली गई है और यहां आज ड्रिलिंग का काम शुरू हो सकता है। गौरतलब है कि 12 नवंबर को उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था।

11 दिन से सुरंग में फंसे मजदूरों को मंगलवार को पहली बार ठोस पका हुआ भोजन भेजा गया। इन मजदूरों को निकालने के लिए करीब 5 एजेंसियां युद्धस्तर पर काम कर रही है। आपको बता दें कि बचावकर्मियों ने सोमवार शाम को 6 इंच चौड़ा पाइप बिछाकर श्रमिकों तक सामान पहुंचाने में सफलता हासिल की थी और उन्हें केले, संतरे और दवाइयां उपलब्ध कराई गई थी।

एनएचआईडीसीएल के निदेशक अंशु मनीष खुल्को ने जानकारी दी है कि डॉक्टरों की सिफारिश के आधार पर खिचड़ी और दलिया की डिलीवरी मंगलवार नहीं हो सकी क्योंकि 6 इंच के पाइप में कुछ फंस गया था, लेकिन अब पाइप साफ कर लिया गया है। इसके अलावा बचाव दल ने 6 इंच व्यास के 57 मीटर लंबे लाइफ लाइन पाइप से श्रमिकों तक एक एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा भी भेजा, जिससे उन सभी मजदूरों की कुशलता की पुष्टि हुई है। ऐसे में बचाव अभियान से जुड़े अधिकारियों को कहना है कि आज टनल में फंसे मजदूरों की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। उत्तराखंड सरकार की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया है कि सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग कर रेस्क्यू सुरंग और लाइफ लाइन सुरंग तैयार करने को मशीनें लगाई जा रही है। जल्द ही यहां ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »