09 May 2025, 11:10:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

‘जाति जनगणना से हो जाएगा देश का एक्स-रे’, उदयपुर की जनसभा में बोले राहुल गांधी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 21 2023 3:54PM | Updated Date: Nov 21 2023 3:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

राजस्थान में 25 नंवबर को मतदान होने वाला है। उससे पहले विधानसभा चुनाव का प्रचार हो रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उदयपुर के वल्लभनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विरोधी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान मोहब्बत, भाईचारे और इज्जत वाला देश है।

बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “सबसे पहले जातीय जनगणना होना चाहिए। सबकी संख्या पता चल जायेगा। मैंने लोकसभा में जातीय जनगणना की बात उठाई उस दिन के बाद नरेन्द्र मोदी की आवाज एकदम बदल सी गई। सवाल ये है कि देश में बीजेपी नफरत क्यों फैलाती है। बीजेपी महंगाई और बेरोजगारी की बात क्यों नहीं करती।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जाति जनगणना का मुद्दा उठाया और इसे देश का 'एक्स-रे' बताते हुए कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आती है तो प्रदेश में जाति जनगणना कराएगी और अगर पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है तो राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा करेगी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने उदयपुर के वल्लभनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''अगर यह पता ही नहीं है कि किसकी आबादी कितनी है, तो हम भागीदारी के बारे में कैसे बात करेंगे।''

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अधिकारों की, भागीदारी की बात कर रहे हैं तो हमें यह तो पता लगाना ही पड़ेगा कि कितने लोग किस जाति, समाज के हैं। इसको हम जाति जनगणना कहते हैं। जाति जनगणना देश का एक्स-रे है। यह करवाना जरूरी है।' उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आती है तो राज्य में जाति जनगणना कराई जाएगी और अगर पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है तो राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा करेगी।

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक कांग्रेस पार्टी है तब तक आदिवासियों के अधिकारों की हम रक्षा करेंगे। आपके साथ खड़े होकर हम आपके बच्चों को शिक्षा दिलवाएंगे, आपको नि:शुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा दिलाएंगे और आपका जल, जमीन व जंगल पर जो हक बनता है, हम वह आपको दिलवाएंगे।'

उद्योगपति अडानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जेबकतरा क्या करता है? जेबकतरा पहले आपका ध्यान इधर-उधर करता है, दूसरी तरफ से कोई अन्य बंदा आकर आपकी जेब काट देता है। तो नरेन्द्र मोदी जी का काम आपका ध्यान इधर उधर करने का है, पीछे से अडानी जेब काट देता है। यह टीम है।’’

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »