09 May 2025, 11:04:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

जिस घर में छिपे थे आतंकी, सेना ने रॉकेट लॉन्चर से उड़ा दिया मकान, 5 आतंकवादी ढेर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 17 2023 12:42PM | Updated Date: Nov 17 2023 12:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कुलगाम। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जिस घर में आतंकी छिपे हुए थे जवानों ने उसे रॉकेट लॉन्चर से उड़ा दिया। सेना की इस मुंहतोड़ कार्रवाई में 5 आतंकी मारे गए हैं। बता दें कि कुलगाम में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन का ये दूसरा दिन है।

कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त आपरेशन में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं ऑपरेशन को लेकर एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद बरामद की गई हैं और अब ऑपरेशन अंतिम चरण में है। पूरे इलाके को सेनिटाइज किया जा रहा है। इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि कुलगाम के दमहाल हांजी पोरा इलाके में गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी। यहां सुरक्षा बलों ने कल से ही कुछ आतंकियों को घेर रखा था। दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी हो रही थी। 

इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की टीमों ने एक संयुक्त अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सेना की तरफ से भी फायरिंग गई और आतंकियों को घेर लिया गया। बता दें कि बुधवार को ही नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम किया था। कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। 

आतंकवादी खराब दृश्यता और खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना के मुताबिक मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान PoK में लॉन्च कमांडर बशीर अहमद मलिक और अहमद गनी शेख के रूप में की गई है। बशीर ने नियंत्रण रेखा के पार अनगिनत आतंकवादियों की घुसपैठ कराई है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »