11 May 2025, 08:13:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

खत्म हुई नीति आयोग की बैठक, PM मोदी बोले- पूरी दुनिया का ध्यान भारत पर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 27 2023 8:06PM | Updated Date: May 27 2023 8:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की आठवीं बैठक खत्म हो गई. इसकी अगुवाई पीएम नरेंद्र मोदी ने की. इस बैठक में विकसित भारत को लेकर चर्चा हुई. यह बैठक राजनीति की भेंट चढ़ गई है। इस बैठक को आठ राज्यों के सीएम ने बहिष्कार कर दिया है. इस निर्णय को लेकर भाजपा ने तंज कसा कि यह जनविरोधी और गैर जिम्मेदाराना है. उन्होंने कहा कि बैठक से किनारा करके सीएम अपने राज्यों की आवाज को दबाने की कोशिश की है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विश्व भारत की ओर देख रहा है। डिजिटल क्षेत्र में काफी काम हुआ है। देश में सबसे अधिक स्टार्टअप की संख्या है। पीएम ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि वह इस स्थिति का लाभ उठाएं। पीएम ने जोर देकर कहा कि इस मौके को दबोच लें। पूरी दुनिया का ध्यान इस समय भारत पर है। 
 
पीएम मोदी ने कहा कि 40 करोड़ भारतीयों के लिए यह साझा विजन होना चाहिए। पीएम ने जल संरक्षण पर जोर दिया। अमृत सरोवर पर फोक्स किया। पीएम ने करीब 50 हजार अमृत सरोवर की बात रखी। उन्होंने कहा कि हमें भविष्य की पीढ़ी पर भोझ नहीं डालना है। उन्होंने फिसिकल डिजिप्लिन की बात कही। इस बैठक में पीएम मोदी ने स्वच्छता पर जोर दिया। पीएम के ओपनिंग टिप्पणी के बाद 8 एजेंडों को लेकर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्यों के प्रयास की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय विजन ही नहीं राज्यों और जिले के स्तर पर विजन क्लीयर रहना चाहिए। 
 
बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के भगवंत मान, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के साथ बिहार के नीतीश कुमार, तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव, राजस्थान के अशोक गहलोत, केरल के पिनाराई विजयन और तमिलनाडु के एमके स्टालिन ने बैठक से दूरी बनाई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज नीति आयोग की बैठक में आठ सीएम नहीं आए। उन्होंने कहा कि यह बैठक देश के विकास के लिए अहम है। इस बैठक में 100 मुद्दों को तय किया गया है। जो सीएम इस बैठक में शामिल नहीं हुए वे अपने प्रदेश की जनता की आवाज को यहां तक नहीं पहुंचा पाए। उन्होंने सभी से पूछा कि आखिर वे मोदी विरोध में कहा तक जाने वाले हैं?
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »