29 Mar 2024, 06:40:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

BMW की इस Car को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें कब होगी भारत में लॉन्च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 9 2021 1:55PM | Updated Date: Dec 9 2021 1:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। BMW iX electric SUV को एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में 13 दिसंबर को में लॉन्च होगी। BMW iX ने इसके साथ ही एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट भी पास कर लिया है। टेस्ट में ड्राइवर और यात्री सीटों के बीच नए इंटरेक्टिव एयरबैग की इफेक्टिवनेस को साबित किया है, जो साइड से टक्कर की स्थिति में चोट लगने से अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। बीएमडब्ल्यू आईएक्स के पिछले हिस्से में चाइल्ट सेफ्टी को भी फ्रंटल और साइड टकराव टेस्ट में टॉप स्कोर दिया गया है।
 
BMW iX इलेक्ट्रिक एसयूवी हाल ही में विश्व स्तर पर लॉन्च हुई है। यह भारत में CBU रूट के माध्यम से आएगी। BMW iX का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज EQC और ऑडी ई-ट्रॉन जैसे लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ होगा। BMW iX को 2 वेरिएंट्स - xDrive 40 और xDrive 50 में लॉन्च किए जाने की संभावना है। पहला वेरिएंट 326 hp की पावर और 630 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसकी रेंज 414 किलोमीटर सिंगल चार्ज के साथ है। दूसरा वेरिएंट 523 hp की पावर और 765 Nm का पीक टॉर्क और फुल चार्ज करके 611 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज जेनरेट करता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »