28 Mar 2024, 13:51:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बंगाल पहुंचे नड्डा, कहा- भारत के बंटवारे में हुई थी ऐसी हिंसा, हम जंग को तैयार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 4 2021 7:06PM | Updated Date: May 4 2021 7:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बंगाल पहुंचे। इस दौरन उन्होंने हिंसा से प्रभावित हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवारों से मुलाकात की। मुलाकात से पहले एयरपोर्ट पर पहुंचते ही नड्डा ने टीएमसी को चेतवनी देते हुए कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई के लिए तैयार हैं।

जेपी नड्डा ने कहा, चुनाव के नतीजे आने के बाद TMC के गुंडों ने हरन अधिकारी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की, हरन अधिकारी को घसीटते हुए पीटते ले गए और पीटते-पीटते उनकी जान चली गई। ममता जी चुनाव जीतने के बाद आपकी पार्टी ने जो तांडव किया है वो बताता है कि आपको प्रजातंत्र में कितना विश्वास है।

उन्होंने कहा, टीएमसी कार्यकर्ता और नेता कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर ये सभी घटनाएं फर्जी हैं। आपने देखा कि कैसे हरन अधकारी की पत्नी और बेटा रो रहे थे। मैं मीडिया से देश को सच्चाई बताने का अनुरोध करता हूं। बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता के साथ करोड़ों पार्टी कार्यकर्ता खड़े हैं और उनकी शहादत ज़ाया नहीं जाएगी। प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ कर ऐसी विचारधारा को उखाड़ फेकेंगे। ममता जी ने फिर से तानाशाही, टोलाबाजी, तुष्टिकरण शुरू कर दिया है और बीजेपी चुप नहीं रहने वाली है।

जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जो हुआ है, उन घटनाओं से हम चिंतित हैं और सदमे में हैं। मैंने ऐसी घटनाएं भारत के विभाजन के दौरान ही सुनी थीं। आजाद भारत में चुनाव नतीजों के बाद हमने कभी इस तरह की हिंसा नहीं देखी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »