24 Apr 2024, 03:00:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बंगाल चुनाव : TMC ने जारी की 291 उम्मीदवारों की लिस्ट नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 5 2021 3:05PM | Updated Date: Mar 5 2021 3:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की अपनी पूरी सूची शुक्रवार को जारी कर दी।  मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी ने एक साथ 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस बार पार्टी ने 100 नये चेहरों को मौका दिया।टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आज, हम 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं जिसमें 50 महिलाएं, 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं।
 
उत्तर बंगाल की 3 सीटों पर, हमने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे। मैं नंदीग्राम से चुनाव लड़ूंगी।सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से सोभनदेब चट्टोपाध्याय आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस बार बिधान परिषद का बनाएंगे। जो लोग इस चुनाव में छूट रहे हैं  उन्हें वापस बिधान परिषद में लाया जाएगा। बनर्जी ने कहा कि हम आज 294 सीटों में से 291 सीटों की घोषणा की है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुर्सियांग में तीन सीटों पर हमारे दोस्त चुनाव लड़ेंगे। 
 
बीते 10 साल से बंगाल पर राज कर रही ममता को इस बार भारतीय जनता पार्टी से कड़ी टक्कर मिल रही है।  पश्चिम बंगाल में इस बार 8 चरणों में वोटिंग की जाएगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट),  6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट),  22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होगी। पश्चिम बंगाल में भी काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »