गुवाहाटी। असम में करीब 60 लाख लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए प्राथमिकता की श्रेणी में शामिल किये जाने की संभावना है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंता बिस्वा शर्मा ने सोमवार को यह जानकारी दी।
डॉ शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि केंद्र ने कोविड-19 वैक्सीन के लिए लोगों की तीन प्राथमिकता श्रेणियां बनाई है। पहली श्रेणी में डॉक्टर, नर्स और इस तरह के फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं। दूसरी श्रेणी में पुलिस, अर्धसैनिक बल और सुरक्षा एजेंसियां के लोग शामिल हैं और तीसरी श्रेणी में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं।
शर्मा ने कहा कि इन तीन श्रेणियों के अलावा एक चौथी श्रेणी भी है जिसमें एक साथ कई बीमारियों से ग्रस्त लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को इन श्रेणियों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है। इन श्रेणियों में 50-60 लाख लोगों के होने की संभावना है।