26 Apr 2024, 10:49:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ग्रामीण भारत के विकास के प्रति समर्पित है मोदी सरकार : गृह मंत्री अमित शाह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 12 2020 6:55PM | Updated Date: Sep 12 2020 7:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत पौने दो लाख गरीब परिवारों के गृह प्रवेश पर लाभार्थी परिवारों को शुभकामनाएँ देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। शाह ने आज ट्विट संदेश में कहा, ‘‘मोदी सरकार ग्रामीण भारत के विकास और देश के गरीब वर्ग के कल्याण के प्रति हमेशा से समर्पित रही है। आज पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मध्य प्रदेश में 1.75 लाख परिवारों का गृह  प्रवेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के गरीब-कल्याण के संकल्प व संवेदनशील नेतृत्व का प्रमाण है’’।
 
उन्होंने कहा , ‘‘ प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को समाज में सम्मान तथा गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार देकर उन्हें सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। 2022 तक हर व्यक्ति के सर पर छत पीएम मोदी जी का लक्ष्य है, इसी सपने को साकार करने की दिशा में मोदी सरकार दिन-रात प्रयासरत है’’। मोदी आज मध्यप्रदेश में पीएमएवाई-जी के अंतर्गत निर्मित 1.75 लाख मकानों में गृह प्रवेश के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए।
 
इन मकानों को चुनौतीपूर्ण कोविड-19 महामारी के दौरान तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री के 2022 तक ‘सभी के लिए आवास’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए नवंबर, 2016 को पीएमएवाई-जी शुरू की गई थी। अब तक इस योजना के तहत देश भर में 1.14 करोड़ मकान बन चुके हैं। केवल मध्य प्रदेश में ही अब तक 17 लाख गरीब परिवार इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। ये सभी मकान ऐसे गरीब लोगों के लिए बनाए गए हैं जिनके पास या तो कोई घर नहीं था या वे पुराने अस्­थायी घरों में रह रहे थे।
 
पीएमएवाई-जी के तहत, प्रत्येक लाभार्थी को 1.20 लाख रूपये का 100 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है जिसमें केन्­द्र और राज्य के बीच हिस्सेदारी का अनुपात 60 और 40 प्रतिशत रहता है। पीएमएवाई-जी के तहत बनें इन सभी घरों के लिए धन राशि भौगोलिक दृष्टि से सत्­यापित फोटोग्राफ के माध्­यम से निर्माण के विभिन्न चरणों के सत्यापन के बाद 4 किस्तों में सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डाल दी जाती है। इस योजना में वर्ष 2022 तक 2.95 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »