मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने के आरोपी पर बड़ा एक्शन लिया गया है। आरोपी के मकान और दुकान पर बुलडोजर पर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद से ही मामले पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई थी। लोग घटना के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे।
इस हादसे के बाद से लगातार जिले से विभिन्न संगठन और समाजसेवी आरोपी को सख्त से सख्त सजा के साथ ही उसके मकान और दुकान पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती में आरोपी के मकान और मैकेनिक की दुकान पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया गया।
दरअसल मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में 18 तारीख को अपने घर के सामने से खेल रही सात साल की बालिका अचानक गायब हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन जब वह नहीं मिली तो शिकारपुरा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसपर पुलिस ने भी अलग-अलग टीम बनाकर बच्ची की तलाश की लेकिन बच्ची नहीं मिली। लेकिन अचानक 20 मई को घर के पास ही खंडहर में एक महिला को तेज बदबू का आई जिस पर उसने यह सारी बात आसपास के लोगों को बताई।
लोगों ने जाकर देखा तो वह अचंभित रह गए। वहां पर 7 साल की बालिका का शव हरे कपड़े से ढका मिला। इसके बाद इसकी सूचना तत्काल क्षेत्र वासियों ने पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर मामले का खुलासा महज 24 घंटे में ही कर आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि आरोपी 21 साल का युवक बालिका के घर के आसपास ही रहता है और वह मैकेनिक है। उसे मोबाइल पर पॉर्न वीडियो देखने की आदत है।
इसको देखते हुए ही उसने पहले सात साल की बच्ची जो की अपने घर के सामने खेल रही थी उसे चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ घर ले गया। उस समय आरोपी के घर पर कोई नहीं था। मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने नाबालिग बच्ची के साथ पहले तो रेप किया और बालिका जब चिल्लाई तो उसने बालिका के मुंह में कपड़ा ठोस कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसने घर के पास से ही खंडहर वाले मकान में उसे रस्सी बांधकर फेंक दिया। इसके बाद जिले भर में इस घटना का सभी क्षेत्रवासी और सामाजिक संगठनों ने एक साथ विरोध दर्ज करवा कर आरोपी को फांसी की सजा की मांग कर रहे थे।
मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन, नगर निगम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपी के घर और दुकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला। उसके मकान और दुकान को जमींदोज किया गया। वहीं आसपास के क्षेत्र के लोगों से भी प्रशासन की अपील थी कि वह इस दौरान अपने घरों से बाहर न निकलें क्योंकि आरोपी का मकान घनी बस्ती में था, इसलिए कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए भी भारी एहतियात बरती गई।