
मध्यप्रदेश के भोपाल कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अविनाश लवानिया ने कहा है कि मेडिकल दुकान पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन का भंडारण रोकने के लिए दुकानों की जाँच की जाएं और मरीज को यह इंजेक्शन चिकित्सक के द्वारा लिखकर दिए जाने के बाद ही लगाया जाएं।
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना से एक ही दिन में अब तक की सर्वाधिक 20.76 की औसत संक्रमण दर से 1611 संक्रमित नए मरीज मिले हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की रोकथाम के लिये विभिन्न जिलों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर कोरोना कर्फ्यू लगाये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।