27 Jul 2024, 16:44:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

इंदौर में Narcotics Police की बड़ी कार्रवाई, 35 लाख की MDMA के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 16 2024 5:27PM | Updated Date: May 16 2024 5:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धर पकड़ जारी है। इस कड़ी में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो एमडी ड्रग्स की सप्लाई करते थे। यह वह आरोपी हैं जो इंदौर के छात्र-छात्राओं के साथ ही अलग-अलग लोगों को नशे की सप्लाई करते थे। पुलिस का कहना है की आरोपियों के तार जम्मू कश्मीर से भी जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

इंदौर पिछले कुछ दिनों से नशे का हब बनता जा रहा है। इसकी मुख्य वजह यह है कि यहां पर बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र के रहने वाले छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने के लिए आते हैं और कई बार छात्र-छात्राएं पढ़ाई के दौरान नींद ना आए इसको लेकर अलग-अलग तरह की टेबलेट लेना शुरू कर देते हैं। जिससे पहले तो उनको नींद नहीं आती लेकिन फिर उनको इसकी आदत पड़ जाती है।

कई बार वह इन तस्करों के संपर्क में आ जाते हैं और उसके बाद वह इन लोगों से अवैध मादक पदार्थ जिसमें ब्राउन शुगर, एमडी, एमए जैसे खतरनाक ड्रग्स शामिल हैं वह भी खरीद लेते हैं और इसका सेवन करते हैं। इन ड्रग्स के सेवन से कुछ वक्त तो नींद नहीं आती लेकिन इसी लालच की वजह से धीरे-धीरे वह इसके आदि हो जाते हैं। फिर या तो वह खुद इस ड्रग्स तस्करी के धंधे से जुड़ जाते हैं या फिर अलग-अलग तरह से पैसे इकट्ठा कर तस्करों से ड्रग्स लेते हैं और अपने नशे की पूर्ति करते हैं।

पुलिस ने ऐसे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जो आसपास के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को इस तरह के ड्रग्स बेचते हैं। फिलहाल इंदौर नारकोटिक्स विभाग ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से तकरीबन 35 लाख रुपए की एमडीएमए ड्रग्स भी बरामद की गई हैं। वहीं प्रारंभिक तौर पर पकड़े गए आरोपियों ने नारकोटिक्स के अधिकारियों को यह जानकारी दी कि जम्मू कश्मीर से आने वाले एक ट्रक के ड्राइवर से वह एमडीएमए लेते थे।

इसके तार पाक अधिकृत कश्मीर से भी प्रारंभिक तौर पर जोड़े जा रहे हैं लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। तो वहीं नारकोटिक्स के अधिकारियों का कहना है कि ट्रक चालक के पकड़ में आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। तो वहीं पकड़े गए आरोपी किन लोगों को यह ड्रग्स देते थे इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »