27 Apr 2024, 10:25:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कोरोना संक्रमित होने पर मरीज का तत्काल उपचार जरुरी-संभागायुक्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 4 2020 12:06AM | Updated Date: Sep 4 2020 12:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित होने पर मरीजÞ को तत्परता से उपचार उपलब्ध कराया जाना जÞरूरी है। मरीजÞ देरी से अस्पताल आते हैं इस कारण कई बार विपरीत परिस्थिति निर्मित होती है। ऐसे में जÞरूरी है कि प्रारंभिक अवस्था में ही मरीजÞ अस्पताल आ जाएँ। डॉ. शर्मा ने कोरोना के संबंध में डेथ ऑडिट कमेटी के सुझाव पर संभाग के सभी जÞलिों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
 
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि समस्त प्राइमरी कान्टेक्ट में आईसीएमआर गाइड लाइन के अनुसार अधिक से अधिक सैंम्पंिलग की जाए, ताकि संक्रमित व्यक्ति शीघ्र पकड़ में आ सके एवं उसका समय पर उपचार प्रारंभ होगा तो मृत्यु होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी। साथ ही सर्वे कार्य ठीक से नहीं होने के कारण मरीज देरी से अस्पताल पहुँचते हैं, इससे भी मृत्यु दर ज्Þयादा हो रही है अत: सर्वे के कार्य को प्राथमिकता दी जाए, जिससे मृत्यु दर में कमी आएगी।
 
उन्होंने सभी सीएमएचओ को निर्देशित किया है कि सार्थक ऐप पर अपने जÞलिे के सभी प्राइवेट डॉक्टर्स को रजिस्टर कराकर उन्हें निर्देशित करें कि जैसे ही कोविड लक्षण वाले पेशेंट उनके पास आते हैं वे तत्काल सीएमएचओ कार्यालय अथवा जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें, ताकि तत्काल आरआरटी टीम को सैंपल कलेक्शन हेतु भेजा जा सके।
 
समिति द्वारा सुझाव दिया गया है कि आईएमए प्रेसीडेंट संभाग के जÞलिों के निजी चिकित्सकों को भी सार्थक ऐप में जोड़ने के संबंध में अपील करें। हास्पिटल में भर्ती सभी क्रिटिकल पेशेंट की आवश्यकता अनुसार पैथोलॉजीकल टेस्ट कराने के संबंध में भी निर्देश संभागायुक्त द्वारा दिए गए हैं। डेथ ऑडिट कमेटी द्वारा यह भी सुझाव दिया गया है कि कोविड पेशेंट में स्वाइन फ्लू का भी इंफेक्शन हो सकता है। कमेटी द्वारा यह भी सुझाव दिया गया है कि हास्पिटल में क्रिटिकल कोविड मरीजÞों का सुपरविजÞन क्लिनिकल हेड स्वयं करें। 
 
डॉ. शर्मा द्वारा संभाग के सभी सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है कि फीवर क्लीनिक के डेटा का एनालिसिस स्वयं करें। जिन क्षेत्रों में मरीज आ रहे हैं वहाँ आवश्यक रूप से सर्वे कराया जाए एवं आवश्यकता अनुसार आईएलआई के सैंपल लिए जाएं। डीन मेडिकल कॉलेज द्वारा इंदौर संभाग के प्रत्येक जÞलिे के लिए नोडल अधिकारी एवं क्लिनिकल हेड की सूची जारी की गई है।
 
संभागायुक्त द्वारा संभाग के सभी सीएमएचओ से कहा गया है कि क्रिटिकल कोविड पेशेंट का इलाज करते समय यदि किसी तरह के क्लीनिकल हेल्प और परामर्श की आवश्यकता हो तो क्लीनिकल हेड से दूरभाष में संपर्क करें। कोविड पेशेंट को रेफÞर करने के पूर्व नोडल अधिकारियों से चर्चा की जाए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »