26 Apr 2024, 06:27:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Health

हानिकारक होता है चाय को ज्यादा उबालना, इन तरीकों से बनाएं healthy Tea, मिलेंगे जबरदस्त फायदें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 10 2021 12:55PM | Updated Date: Aug 10 2021 12:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चाय एक ऐस पेय पदार्थ है जो दुनिया भर में फेमस है यहा तक की हमारे देश में चाय पीना एक कल्चर बन गया है। ज्यादातर लोग सुबह उठकर ही चाय पीते हैं। Health एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप चाय को ज्यादा देर तक उबालने के बाद पीते हैं तो यह सेहत के लिए नुकसान पहुंचा सकती है, लेकिन अगर चाय को हेल्दी तरीक से बनाया जाते तो इससे कई फायदे मिलते हैं। 

Tea को Healthy  बनाने के लिए अपनाएं ये Tips
 
1. कम चीनी का सेवन करें
 
ये बात हम सभी जानते हैं कि चीनी के बिना चाय कुछ लोगों को पसंद नहीं आती है, इसलिए जितना हो सके कम चीनी का सेवन करें। हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप बिना चीनी की चाय पिएं तो यह अधिक हेल्‍दी होगा। आप चाय में चीनी की जगह गुड़ का उपयोग कर सकते हैं।
 
2. चाय को ज्यादा नहीं उबालें
 
चाय को अधिक उबालना हानिकारक होता है। इससे एसिडिटी की समस्‍या हो सकती है। चाय उबलने के बाद ही इसमें शहद या चीनी मिलाएं।
 
3. चाय बनाने के लिए हमेशा अच्‍छी क्‍वालिटी की पत्तियां लें
 
आप जब भी चायपत्‍ती खरीदें तो इस बात का ध्‍यान रखें कि चाय की पत्तियों की क्‍वालिटी अच्‍छी हो। ऐसा करना न केवल स्‍वाद के लिए बेहतर होगा, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।
 
4. चाय में कम दूध डालें
 
अगर पैकेट की जगह आप प्राकृतिक दूध को चुनते हैं तो चाय का स्वाद बेहतर होगा और सेहत के लिए भी यह ठीक रहेगा।
 
5. चाय में करें इन मसालों का प्रयोग
 
चाय के सेहतमंद गुणों को बढ़ाने के लिए आप मसालों का प्रयोग कर सकते हैं। जब भी चाय उबालें उसमें लौंग, इलायची, अदरक, दालचीनी, तुलसी या केसर डाल लें। ये आपकी चाय को अधिक हेल्‍दी बना देते हैं।
 
6. खाली पेट चाय न पिएं
 
हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि खाली पेट चाय आपके शरीर के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकती है। आप सुबह-सुबह कुछ खाने के बाद ही चाय पिएं। 
 
7. तुलसी वाली चाय पिएं
 
चाय में मौजूद कैफीन एसिडिक होता है और हमारी नींद को डिस्‍टर्ब करने का काम करता है। अगर आपको कैफीन से बचना है तो तुलसी वाली चाय का सेवन कर सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »