10 Nov 2024, 15:18:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Gadgets

Apple AirPods पर भारी डिस्काउंट, सस्ते में खरीदें का मौका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 2 2024 8:57PM | Updated Date: Feb 2 2024 11:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

यदि आप नया AirPods खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो AirPods 2nd generation एक अच्छा ऑप्शन है। अच्छी बात यह है कि ई-कॉमर्स साइट Flipkart वर्तमान में सेकेंड जनरेशन के एयरपॉड्स पर भारी डिस्काउंट प्रदान कर रही है और यह मौजूदा कीमत काफी कम है। Apple AirPods शायद सबसे आम एक्सेसरी है जिसे Apple यूजर्स आमतौर पर फुल Apple इकोसिस्टम के तौर पर खरीदते हैं। Apple के पास वर्तमान में बाजार में तीन AirPods मॉडल AirPods 2nd generation, AirPods 3rd-generation और AirPods Pro 2nd-generation मौजूद हैं। यहां हम आपको AirPods 2nd generation पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 
Apple AirPods 2nd generation आमतौर पर लगभग 12,900 रुपये में मिलता है। हालांकि, इस पर 34 प्रतिशत यानी 4,400 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। लिस्टेड डिस्काउंट के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर AirPods 2nd generation 8,490 रुपये में मिल रहे हैं। हालांकि, इसके अलावा एक और डिस्काउंट मौजूद है, जिसे आप लागू कर सकते हैं और AirPods 2nd generation की कीमत को और कम कर सकते हैं। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदारी पर बैंक ऑफर के तहत 10% (अधिकतम 1,500 रुपये तक) डिस्काउंट भी मिल रहा है। Canara Bank से भुगतान पर 10% का डिस्काउंट मिलेगा तो 849 रुपये छूट के बाद AirPods को 7,641 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »