07 Jul 2025, 06:42:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Nokia ने पहली बार लॉन्‍च किया प्योरबुक X14 लैपटॉप, जानें ये खास फीचर....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 15 2020 12:20AM | Updated Date: Dec 15 2020 12:21AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। नोकिया (Nokia) ने पहली बार लॉन्‍च किया Nokia PureBook X14 लैपटॉप, ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट आज लॉन्‍च की घोषणा की। इस लैपटॉप की कीमत 59,990 रुपये है। नोकिया प्योरबुक X14 की प्री-बुकिंग 18 दिसंबर से शुरू होगी। तो आइए जानते हैं नोकिया के इस लैपटॉप में क्या कुछ है खास।  
 
14 इंच की फुल एचडी LED बैकलिट स्क्रीन
8GB DDR4 RAM और 512GB NVMe SSD के साथ आने वाले इस लैपटॉप इंटेल i5 10th Gen क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। विंडोज 10 ओएस के साथ आने वाले इस लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी LED बैकलिट स्क्रीन दी गई है। इस लैपटॉप का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86% प्रतिशत है।
 
डॉल्बी ऑडियो सपॉर्ट और शानदार ग्राफिक्स .
नोकिया प्योरबुक X14 का वजन 1.1 किलोग्राम है। केवल 16.8mm की मोटाई वाला यह लैपटॉप काफी स्लीक डिजाइन वाला है। दमदार साउंड के लिए इस लैपटॉप में डॉल्बी ऑडियो सपॉर्ट दिया गया है। वहीं, बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए इस लैपटॉप में आपको 1.1 Ghz टर्बो GPU के साथ इंटीग्रेटेड इंटेल UHD 620 ग्राफिक्स कार्ड मिलेगा।
 
8 घंटे की बैटरी लाइफ और 65 वॉट चार्जिंग
यह लैपटॉप 8 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है। बैटरी जल्दी चार्ज हो जाए इसके लिए इसमें 65 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी 3.1, यूएसबी 2.0, सिंगल HDMI पोर्ट और एक RJ45 पोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में सिंगल ऑडियो आउट पोर्ट और एक माइक पोर्ट भी दिया गया है।
 
विंडोज हेलो फेस अनलॉक फीचर से लैस
लैपटॉप में मिलने वाले अडिशनल फीचर की बात करें तो इसमें विंडोज हेलो फेस अनलॉक के साथ HD IR वेबकैम, अजस्टेबल बैकलाइट वाला कीबोर्ड और मल्टिपल जेस्चर ऑप्शन वाला टचपैड मिलता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »