26 Apr 2024, 17:09:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

50MP कैमरे के साथ जल्‍द लॉन्‍च होगा Oppo का ये शानदार स्‍मार्टफोन, फीचर्स हुए लीक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 9 2020 7:05PM | Updated Date: Dec 9 2020 7:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने नये स्‍मार्टफोन Oppo Find X3 Pro को लॉन्‍च करने की योजना बना रहीं है। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल तौर पर इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी डिवाइस को कब पेश करेगी। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी साल 2021 के फर्स्ट क्वार्टर में फोन एंट्री कर सकता है। इस नए ओपो फोन का कोडनेम “Fussi” बताया जा रहा है। वहीं, अब Oppo Find X3 Pro की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है। ओपो ने यह बता दिया है कि Find X3 Pro नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ आएगा।
 
वहीं, फोन नए कलर मैनेजमेंट सिस्टम के साथ 10-बिट कलर रिप्रोडक्शन सपोर्ट से लैस होगा। टिप्सटर Evan Blass ने Oppo Find X3 Pro की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है। फोन को “Awaken Color” टैगलाइन दी गई है। वहीं, इस बात को हाईलाइट किया गया है कि फोन एंड-टू-एंड 10 बिट कलर सपोर्ट के साथ आएगा, जिसकी पुष्टी ओपो द्वारा भी की जा चुकी है। यह जानकारी कंपनी ने पिछले महीने Inno Day 2020 में दी थी। टैगलाइन के अलावा Blass का कहना है कि Oppo Find X3 Pro कोडनेम Fussi के साथ डेवलेपमेंट में है। कलर रिप्रोडक्शन के बढ़ाने के लिए ओपो फ्लैगशिप फोन के डिसप्ले इमेज में ज्यादा से ज्यादा 1.07-billion कलर देगी। 
 
स्पेसिफिकेशन्स
टिपस्टर ब्लास का कहना है कि ओपो फाइंड एक्स 3 प्रो में 6.7 इंच का क्यूएचडी + (1,440×3,216 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, जिसमें 525ppi पिक्सेल डेंसिटी और 10Hz से 120Hz की डायनामिक फ़्रेम पेट होगी। यह सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा जैसा ही in है।
 
इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए Oppo Find X3 Pro में क्वाड रियर कैमरा होगा। इसमें दो 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 इमेज सेंसर होंगे, जिसमें से एक वाइड-एंगल शॉट्स और दूसरे अल्ट्रा वाइड-एंगल शॉट्स लेने का काम करेगा। कैमरा सेटअप में 13-मेगापिक्सल tertiary सेंसर 2x ऑप्टिकल जूम और टेलीफोटो लेंस सपोर्ट होगा। इसेक अलावा डिवाइस में 3-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर 25x जूम के साथ आएगा। ओपो फाइंड एक्स 3 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ आएगा।
 
Oppo फोन में डुअल-सेल 4,500mAh बैटरी देगा जो कि 65W SuperVOOC 2.0 वायर्ड चार्जिंग और 30W VOOC एयर वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। ब्लास ने यह भी उल्लेख किया कि ओपो फाइंड एक्स 3 प्रो 8 मिमी मोटाई के साथ आएगा और इसका वजन 190 ग्राम होगा। फोन को एंडरॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर कार्य करेगा जो कि ColorOS 11 के साथ आएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »