28 Mar 2024, 17:00:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

WhatsApp का नया अपडेट जारी, ला रहा नए आकर्षक इमोजी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 6 2019 1:28PM | Updated Date: Nov 6 2019 1:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp ने एंड्रॉइड बीटा 2.19.297 अपडेट को रोल आउट कर दिया है। इस नए बीटा अपडेट के साथ नया स्प्लैश स्क्रीन फीचर भी इस ऐप में स्पॉट किया गया है। इस फीचर को ऐप लोड होते समय पहली बार स्पॉट किया गया है।
 
WhatsApp ने एक नई सॉफ्टवेयर अपडेट (WhatsApp dark mode Fetures) जारी की है। हालांकि यह अपडेट सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप के बीटा प्रोग्राम के लिए दी गई है। यह अपडेट कई नए फीचर्स को लेकर आती है जिसमें न्यू emojis जैसे कई नए फीचर्स हैं। WhatsApp पिछले काफी समय से न्यू डार्क मोड फीचर पर काम कर रहा है। इस थीम का नाम Dark Theme है। व्हाट्सएप डार्क मोड को एंड्रॉइड और iOS दोनों के लिए डेवलप कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबित इस अपडेट  में डार्क थीम फीचर को भी दिया गया है और यह अपडेट व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा अपडेट में दी गई है।
 
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉइड यूजर्स के लिए WhatsApp ने लेटेस्ट बीटा अपडेट में डार्क स्प्लैश स्क्रीन को रोलआउट किया है। हालांकि डार्क मोड को अभी भी डेवलप किया जा रहा है, इसलिए इस डार्क स्प्लैश स्क्रीन को अभी ऑफिशियल तौर पर पेश नहीं किया गया है। हालांकि जिन यूजर्स ने इस लेटेस्ट बीटा वर्जन को अपडेट किया है, वह इसकी एक झलक पकड़ सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »