24 Apr 2024, 21:18:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

BSNL का उल्टा दांव Jio को पड़ सकता है भारी, अपने यूजर्स देगी कैशबैक ऑफर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 1 2019 3:34PM | Updated Date: Nov 1 2019 3:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। जियो और बीएसएनएल और जियो की बात करें तो रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर की लॉन्चिंग के बाद से भारतीय ब्रॉडबैंड बाजार में एक अलग की तरह का कंप्टीशन चल रहा है। जब से रिलायंस जियो ने आईयूसी के नाम पर अपने यूजर्स से नॉन जियो कॉलिंग के पैसे लेने शुरू किए हैं, तभी  से अन्य कंपनियां ग्राहकों के लिए नए-नए लुभावने ऑफर दे रही हैं। जियो से बिल्कुल उल्टा दांव खेलते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ऐलान किया है कि वह अपने यूजर्श को कॉलिंग के बदले पैसे देगी। इस  ऑफर के तहत 5 मिनट या इससे ज्यादा कॉल करने पर यूजर के अकाउंट में 6 पैसे जुड़ जाएंगे।
 
बीएसएनएल ने कहा है कि ये 6 पैसे का कैशबैक ऑफर देश के सभी बीएएसनएल वायरलाइन, FTTH और ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए है। बीएसएनल के इस नए ऐलान से कंपनी के यूजरबेस में इजाफा होगा या नहीं, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। लेकिन इससे जियो यूजर्स को जरूर मलाल हो सकता है क्योंकि अब यूजर्स को नॉन जियो कॉलिंग के लिए पैसे देने होते हैं। बीएसएनएल के डायरेक्टर (सीएफए) विवेक बंजाल ने एक स्टेटमेंट में कहा है, 'डिजिटल एक्सपेरिएंस के जमाने में जहां कस्टमर्स अपने वॉयस और डेटा के लिए क्वॉलिटी सर्विस चाहते हैं, हम अपने कस्टमर्स को अपग्रेडेड नेक्स्ट जेनेरेशन नेटवर्क से इंगेज करना चाहते हैं, ताकि उन्हें बेहतर एक्सपीरिएंस मिल सके।'
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »