18 Apr 2024, 13:31:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Jio गीगाफाइबर खरदीने से पहले जानें ये 10 अहम बातें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 6 2019 11:30AM | Updated Date: Sep 6 2019 11:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। रिलायंस जियो की होम ब्रॉडबैंड सर्विस गीगाफाइबर गुरूवार को लॉन्‍च हो गया है। रिलायंस जियो गीगाफाइबर की टेस्टिंग पिछले कई महीनों से चल रही थी जो कि सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। जियो गीगा फाइबर और सेट टॉप बॉक्स लॉन्च होगा। रिलायंस जियो वेलकम ऑफर के तहत शुरुआत ग्राहकों को सालाना पैकेज लेने पर फ्री सेट टॉप बॉक्स और LED टीवी देने का ऑफर दिया था। उन्होंने घोषणा की जियो गीगा फाइबर प्लान 700 रुपये से शुरू होंगे। 
 
रिलायंस जियो की फाइबर बेस्ड होम ब्रॉडबैंड सर्विसेज पांच सितंबर को लाइव होंगी। उन्होंने बताया कि ट्रायल्स से जुड़ने वाले करीब पांच लाख कस्टमर्स को सीमित प्रिव्यू पीरियड में जियोफाइबर का कोई भी प्लान मुफ्त में लेने की छूट दी जा सकती है। इस संबंध में जियो ने ईटी के सवालों का जवाब नहीं दिया। लेकिन सबसे खास ये है कि जियो गीगाफाइबर को खरीदने से पहले इसके बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए। आज हम आपकों बता रहे कि जियोफाइबर खरीदने से पहले आपकों कुछ खास बातों का ध्‍यान रखना चहिए। 
 
 
1. जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान
जियो लेटेस्ट गीगाफाइबर के तहत 700 रुपए से लेकर 10,000 रुपए के डेटा पैक्स समेत अन्य प्लान्स को लॉन्च कर सकता है। कंपनी 700 रुपए के डेटा पैक में ग्राहकों को 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ डेटा दे सकता है। वहीं दूसरी तरफ 10 हजार रुपए के डेटा प्लान में ग्राहकों को 1 जीबीपीएस स्पीड से डेटा मिल सकता है।
 
2. जियो फाइबर की उपलब्धता 
रिलायंस जियो नई गीगाफाइबर की सेवा को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, सूरत, चन्नई, पंजाब, आगरा, हरिद्वार और नोएडा जैसे शहरों में पेश कर सकता है। कंपनी ने रिलायंस जियो गीगाफाइबर को अपनी सालाना होने वाली एजीएम बैठक में लॉन्च किया था।
 
3. जियो फाइबर में ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी अपने लिए जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन खरीदना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन को अपने शहर की जानकारी के साथ बुक करना होगा। जियो फाइबर प्लान के लिए आपको अपना एड्रेस, ईमेल, नाम और फोन नंबर जैसी जानकारी एंटर करने के बाद एक ओटीपी पासवर्ड मिलेगा, जो कि वेरिफिकेशन के तौर पर इस्तेमाल होगा।
 
4. जियो फाइबर के ऑफर्स
जियो के ग्राहक जियोसिनेमा, जियो टीवी और जियोसावन जैसे एप्स को गीगाफाइबर के प्लान के तहत मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो प्रीमियम ग्राहकों को जियो फर्स्ट डे फर्स्ट शो वाला ऑफर देगा। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों 4के एलईडी डीवी और 4के सेट टॉप बॉक्स वेलकम ऑफर के तर्ज पर दे सकती है।
 
5. 2 महीने के लिए मिल सकती है जियो फाइबर की सेवा
जियो अपने ग्राहकों के लिए प्रिव्यू ऑफर की पेशकश कर सकता है। इस ऑफर में ग्राहकों को 2 महीने के लिए मुफ्त में इंटरनेट समेत कॉलनिंग की सेवा मिल सकती है। इसके अलावा ग्राहकों को कनेक्शन खरीदने से पहले 2500 रुपए की सिक्योरिटी मनी को जमा करवाना होगा, जो कि कनेक्शन वापस करने पर मिल जाएगी।
 
6. जियो फाइबर के प्लान
रिलायंस जियो आज जियो गीगाफाइबर के डेटा प्लान के कलेक्शन को पेश करने वाला है। एजीएम के दौरान कंपनी ने सबसे सस्ते 700 रुपए और महंगे 10,000 रुपए वाले जियो गीगाफाइबर प्लान को पेश किया था। इन दोनों डेटा पैक्स में ग्राहकों को 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस की स्पीड के साथ डेटा मिलेगा।
 
7. जियो फाइबर में मिलेगी 1 जीबीपीएस की स्पीड
जियो अपने ग्राहकों को गीगाफाइबर के प्लान में 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस की स्पीड से डेटा देगा। लेकिन आपको बता दें कि डेटा की स्पीड पैक की कीमत पर निर्भर करेगी। यदि ग्राहक 700 रुपए का प्लान परचेज करेंगे, तो उन्हें 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। साथ ही 10 हजार वाले ब्रॉडबैंड पैक में 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलेगी।
 
8. जियो फाइबर सेट टॉप बॉक्स 
रिलायंस गीगाफाइबर के साथ ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स की सुविधा देगा। इससे ग्राहक अपने टीवी पर एचडी चैनल और गेमिंग का लाभ उठा सकेंगे। ग्राहकों को सभी चैनल मिलेंगे, जो कि देश के अन्य लोकल केबल ऑपरेटर्स प्रदान करते हैं। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को गेमिंग और वीडियो कॉलिंग की सेवा दे सकती है।
 
9. कब मिलेगा जियो फाइबर कनेक्शन
रिलायंस जियो जिस शहर में सबसे पहले जियो गीगाफाइबर की सेवा देगा, उस क्षेत्र के लोगों को पहले जियो की सर्विस मिलेगी। जियो अपने ग्राहकों से फाइबर इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं वसूलेगा। इंस्टॉलेशन के 2 घंटे के भीतर ही सेवाएं शुरू हो जाएंगी। यदि आपके शहर में सबसे पहले जियो गीगाफाइबर सेवा लॉन्च होती है, तो आपको कंपनी की तरफ से इंस्टॉलेशन के लिए कॉल आ सकता है।
 
10. जियो फाइबर की सिक्योरिटी फीस
जियो आज फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को रोल आउट करने जा रहा है। इस सेवा में ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स, एचडी गेमिंग, 4के एलईडी टीवी और कई आकर्षक ऑफर्स मिल सकते हैं। लेकिन इससे पहले ग्राहकों को 2500 रुपए की सिक्योरिटी मनी जमा करवानी होगी। .ग्राहक जब कंपनी को कनेक्शन वापस करेंगे, तो उनको यह राशि वापस मिल जाएगी। यदि आप भी इस सेवा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप जियो डॉटकॉम पर जा सकते है।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »