नई दिल्ली। खेल खेल में फिल्म से कमबैक की कोशिश करने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हार मानने को तैयार नहीं हैं। गणेश चतुर्थी 2024 (Ganesh Chaturthi) के खास अवसर अक्की ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है और अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक हिंट दिया है।
साथ ही अक्षय ने ये भी बताया है कि अपने बर्थडे (Akshay Kumar Birthday) पर वह इस मूवी को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले हैं। लेकिन जो मोशन पोस्टर खिलाड़ी कुमार ने रिलीज किया है, उसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। आइए एक नजर इस पोस्टर पर डालते हैं।
शनिवार को अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट मोशन पोस्टर शेयर किया है। जिसमें एक दानव का चेहरा दिखाई दे रहा है, जो आप में दशहत पैदा कर सकता है। इस पोस्टर के साथ अक्की ने कैप्शन में लिखा है-
गणपत्ति बप्पा मोरया, आज के दिन से बेहतर दिन और क्या हो सकता है, जब आप कुछ खास होने का संकेत दें। मेरे जन्मदिन पर इसका खुलासा होगा। इंतजार करिए।
इस तरह से अक्षय ने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए, नई फिल्म की पहली झलक दिखाई है। हालांकि अभी इसके नाम और कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि खेल खेल में के अलावा अक्षय ने हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 में अपने कैमियो से धमाल मचा दिया था।
हाल ही में निर्देशक प्रियदर्शन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि वह अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं जो हॉरर कॉमेडी लीग की है। अब अक्की के इस पोस्ट को देखकर ये अदांजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म वही है, जिसके बारे में प्रियदर्शन ने बात की थी। मालूम हो कि अक्षय बतौर कलाकार प्रियदर्शन की हेरा फेरी, भूल भुलैया और गरम-मसाला जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।