मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक अमर कौशिक, आयुष्मान खुराना को लेकर फिल्म थांबा बनाने जा रहे हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर 2 स्त्री 2, हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। अमर कौशिक अब फिल्म 'थांबा' बनाने जा रहे हैं, जिसमें आयुष्मान खुराना की मुख्य भूमिका होगी।
फिल्म 'थांबा'वैंपायर फिल्म होगी। अमर कौशिक फिल्म थांबा' के लिए बतौर प्रोड्यूसर जुड़ेंगे।थांबा का निर्माण मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स के तहत किया जाएगा। माना जा रहा है कि 'थांबा' नवंबर तक फ्लोर पर आ सकती है।