कृति सैनन की फिल्म 'गणपथ पार्ट-1' (Ganapath) 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। कृति के साथ इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में लंबी चौंड़ी स्टारकास्ट है। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी नजर आने वाले हैं। वहीं नुपुर सैनन की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ (Tiger Nageswara Rao) भी 20 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को डायरेक्टर वामसी ने डायरेक्ट किया है। नुपुर के साथ इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। आईएमडीबी के मुताबिक इस फिल्म में अनुपम खेर, जॉन अब्राहम और मुरली शर्मा जैसे बॉलीवुड सितारे भी एक्टिंग करते नजर आएंगे। दोनों फिल्मों का कुल बजट 250 करोड़ के पार पहुंच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृति सैनन की फिल्म गणपथ का बजट 200 करोड़ बताया गया है। वहीं नुपुर सैनन की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव फिल्म का बजट 50 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड की इन दोनों सुपरस्टार सिस्टर्स पर 250 करोड़ का दांव लगा है। साथ ही इन दोनों एक्ट्रेस की फिल्में एक ही तारीख को रिलीज हो रही हैं। अब देखना होगा कि इन दोनों फिल्मों में कौन किस पर भारी पड़ता है। नुपुर और कृति दोनों सगी बहनें हैं। दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गई हैं। कृति सैनन ने भी अपने करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की थी। इसके बाद कृति ने बॉलीवुड का रुख किया और छा गईं।
अब नुपुर सैनन भी अपनी बहन के नक्शे कदम पर चल रही हैं। हाल ही में कॉमेडी की ओटीटी सीरीज ‘पॉप कौन’ में भी नुपुर सैनन नजर आईं थीं। अब इन दोनों स्टार बहनों की फिल्में 20 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाली हैं। देखते हैं कि कौन बाजी मारता है।