शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की फिट और स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक हैं। अपने सोशल मीडिया पर वो अक्सर ही अपनी फिटनेस और लुक्स से अपडेट पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर उन्हें फॉर्मल लुक में देखा गया। शिल्पा शेट्टी इन दिनों वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में निभाए गए अपने किरदार को लेकर भी खूब चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने इस सीरीज से ओटीटी की दुनिया में कदम रख दिया है। लोगों से 'इंडियन पुलिस फोर्स' को लेकर अच्छे रिव्यू मिले हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिल्पा शेट्टी को उनके एक फैन सरप्राइज दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां एक्ट्रेस को एक फैन ने उन्हें बहुत ही खूबसूरत सरप्राइज दिया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे एयरपोर्ट पर उनका एक फैन उन्हें सिल्क का लाल दुपट्टा गिफ्ट करता है। इस अनोखे गिफ्ट को देखकर एक्ट्रेस के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैन के साथ फोटो के लिए पोज भी दिए हैं।
शिल्पा शेट्टी को इस दौरान व्हाइट कलर की टॉप और बेज कलर की पैंट में दिखाई दी। सोशल मीडिया पर शिल्पा के इस फैन की जमकर लोग तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस का अपने फैंस के लिए प्यार देख भी लोगों को बहुत खुशी हो रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह पहली बार नहीं जब किसी फैंन ने एक्ट्रेस को इतना प्यारा तोफहा दिया है।
शिल्पा शेट्टी हाल ही में वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आई है, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला है। पहली बार शिल्पा सीनियर कॉप के किरदार में नजर आईं। इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय दिखाई दिए हैं।