27 Jul 2024, 10:35:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

‘देश अच्छे हाथों में है’, माइकल डग्लस ने की PM मोदी की तारीफ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 28 2023 6:16PM | Updated Date: Nov 28 2023 6:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गोवा में 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज हुआ है। अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता माइकल डगलस छाए हुए हैं। इस दौरान डगलस को ‘सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड फंक्शन में डग्लस ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाने के तरीके के बारे में बात की। इसके साथ ही, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफों के भी पुल बांधे।

फिल्म फेस्टिवल के दौरान माइकल डग्लस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे भी लगता है कि भारत बहुत अच्छे हाथों में है। साथ ही, ये देश अब आगे की ओर बढ़ रहा है। यही नहीं, इसके आगे डग्लस ने कहा कि इस महोत्सव की सुंदरता ये है कि इसमें 78 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। ये भारतीय फिल्मांकन की ताकत है। जो दुनिया भर में मशहूर है। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की सराहना की।

मीडिया से रूबरू होने के दौरान उन्होंने कहा कि जैसा कि उन्होंने उल्लेख किया है उन्हें लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले कुछ सालों में फिल्मों के निर्माण में अधिक पैसा लगाया है। यह बहुत ही सफल समय रहा है। फिल्मी जाति धर्म और लिंग से परे लोगों को एकजुट करती हैं। उनका यह भी कहना है कि अलग-अलग संस्कृतियों को एक साथ लाने में फिल्मों की बड़ी भूमिका है। आपको बता दें कि अभिनेता डग्लस ने फॉलिंग डाउन, द अमेरिकन प्रेसिडेंट, द घोस्ट एंड डार्कनेस, द गेम, द परफेक्ट मर्डर जैसी फिल्मों में काम किया है। हॉलीवुड इंडस्ट्री में माइकल डग्लस अपनी एक्टिंग के दम पर जाने जाते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »