28 Mar 2024, 22:36:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

दिल्‍ली में Unlock से बढ़ी लापरवाही, नतीजा सामने, कल से ज्यादा मिले नए संक्रमित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 9 2021 9:11PM | Updated Date: Jun 9 2021 9:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी को लेकर राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलो की संख्‍या अब काफी कम हो गई है, साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आया है। ताजा हालातों को देखते हुए CM अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को Unlock कर दिया है। लॉकडाउन में सब कुछ बंद होने से व्यापारियों को काफी असर पड़ रहा था, इसलिए अब बाजारों को भी ऑड-इवन के फॉर्मूले पर खोलने का आदेश दे दिया गया है। इसके अलावा Delhi Metro भी एक बार फिर से पटरी पर उतर चुकी है। केजरीवाल सरकार की गाइडलाइन के बावजूद Unlock में काफी लापरवाही देखने को मिल रही है। जिसका नतीजा भी सामने आ गया है। दिल्ली में कल के मुकाबले में आज कोरोना संक्रमित मरीजों में बढ़ोत्तरी हुई है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक Covid-19 वायरस के नए मामलों की संख्या और संक्रमण दर में मंगलवार के आंकड़ों से थोड़ी वृद्धि देखी गई। मंगलवार को 316 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 41 मरीजों की मौत हुई थी। 0।44 प्रतिशत संक्रमण दर थी। जबकि सोमवार को कोरोना संक्रमण के 231 मामले आए थे और 36 मौतें हुई थी। वहीं रविवार को 34 मौतें हुई थी और 381 मामले आए थे।
राजधानी दिल्‍ली में 24 घंटे में 337 नए मामलें  और 36 मौत लोगों की मौत हुई। संक्रमण दर 0.46 फीसदी हुई। पिछले 24 घंटों में 36 लोगों की मौत को मिलाकर दिल्‍ली में अब तक कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,704 तक पहुंच गया है। वहीं दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 4511 है। 23 मार्च के बाद यह सबसे कम है, 23 मार्च को यह संख्‍या 4411 थी। होम आइसोलेशन में अबी 1555 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 0.31 फीसदी हुई, 11 मार्च को यह दर 0.31 फीसदी थी।
 
देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण की रिकवरी रेट की बात करें तो रिकवरी रेट अब बढ़कर 97.95 फीसदी हो गया है, इससे पहले 13 मार्च को रिकवरी रेट 97.95 फीसदी था। पिछले 24 घण्टे में आए 337 केस को मिलाकर दिल्‍ली में कोविड़ मामलों  का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,30,128 पहुंच गया है। पिछले 24 घण्टे में 752 मरीज डिस्चार्ज हुए। इस तरह रिकवर हुए मरीजों की संख्‍या 14,00,913 हो गई है। वहीं पिछले 24 घण्टे में हुए 73,241 टेस्ट हुए, इसे मिलाकर  टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,99,67,045 तक पहुंच गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »