27 Apr 2024, 08:14:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

WTC Final में पहनी टी-शर्ट टिम साउदी करेंगे नीलाम, जानें क्‍या है वजह..

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 29 2021 7:31PM | Updated Date: Jun 29 2021 7:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी दुर्लभ किस्म के कैंसर से पीड़ित एक 8 वर्षीय बालिका के इलाज के लिये उस शर्ट की नीलामी कर रहे हैं जो उन्होंने पहले WTC final के दौरान पहनी थी। इस शर्ट पर न्यूजीलैंड टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं। न्यूजीलैंड की भारत पर 8 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले साउदी ने 8 वर्षीय होली बीटी के लिये धन जुटाने के लिये अपनी इस शर्ट को नीलामी के लिये रखा है। बीटी 2018 से कैंसर के एक दुर्लभ रूप Neuroblastoma से पीड़ित है।
 
साउदी ने कहा कि उन्हें 2 साल पहले बीटी की स्थिति के बारे में पता चला और तब से वह उसकी मदद करने का प्रयास कर रहे थे। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने Social Media पर लिखा, ‘‘दोस्तो मैं होली बीटी के सहयोग के लिये WTC Final की अपनी शर्ट की नीलामी कर रहा हूं। नीलामी से प्राप्त होने वाली सारी धनराशि बीटी के परिवार को दी जाएगी। बीटी का अभी स्पेन में उपचार चल रहा है।
 
इंडिया को Final में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराकर टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई थी। साउदी ने अपने करियर को लेकर कहा कि, वह जितना हो सके अपने करियर को आगे ले जाना चाहेंगे।इस मामले में वह टीम के साथी रॉस टेलर और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से प्रेरणा ले रहे हैं। WTC फाइनल में साउदी ने बल्लेबाजी से भी कमाल का परफॉर्मेंस किया था।पहली पारी में साउदी ने 46 गेंद पर 30 रन बनाए थे तो वहीं गेंदबाजी में 5 विकेट लेने में सफल रहे थे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »