26 Apr 2024, 22:25:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

एक मैच से सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम तय करने पर सहमत नहीं हूं : विराट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 24 2021 5:25PM | Updated Date: Jun 24 2021 5:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

साउथम्पटन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां न्यूजीलैंड से पहली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल बुधवार को हारने के बाद कहा कि वह एक मैच में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम तय करने पर सहमत नहीं हैं। विराट ने  भविष्य में डब्ल्यूटीसी फाइनल का विजेता तय करने के लिए एक से ज्यादा मैच कराए जाने पर जोर दिया,, हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनकी राय परिणाम पर आधारित नहीं हैं, लेकिन दो साल के चरण में खेले गए टूर्नामेंट से सर्वश्रेष्ठ टीम का फैसला केवल एक मैच नहीं कर सकता और न ही दो फाइनलिस्ट टीमों के चरित्र का प्रामाणिक चित्रण दे सकता है।
 
विराट  का यह रुख टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के विचारों का समर्थन करता है। दरअसल डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले रवि शास्त्री और सचिन ने कहा था कि एक फाइनल मैच के बजाय तीन मैच उचित होंगे। रवि ने कहा था, ‘‘ लंबे समय में इस फाइनल को एक मैच के बजाय ‘ बेस्ट ऑफ थ्री ’ मुकाबला होना चाहिए। ’’ भारतीय कप्तान  ने बुधवार को ऑनलाइन प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘ सच कहूं तो मैं एक मैच के आधार पर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का फैसला करने से पूरी तरह सहमत नहीं हूं। अगर यह एक टेस्ट सीरीज होती तो इसमें तीन टेस्ट मैचों में चरित्र का परीक्षण होता कि कौन सी टीम श्रृंखला में वापस आने या दूसरी टीम को पूरी तरह से उड़ा देने की क्षमता रखती है।
 
सिर्फ दो दिनों के अच्छे क्रिकेट के लिए दबाव बनाना और फिर आप अचानक एक अच्छे टेस्ट टीम नहीं हैं। मुझे इसमें विश्वास नहीं है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना ??है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल तीन मैचों का होना चाहिए, ताकि आप एक  टीम के रूप में उसी के अनुसार तैयारी करें और आपके पास एक मौका हो। अगर  आपका पहला मैच अच्छा नहीं रहा तो आपके पास दूसरा मौका होगा सामने वाली टीम  का परीक्षण लेने का। मुझे लगता है कि इस पर निश्चित रूप से भविष्य में काम  करने की जरूरत है। तीन मैच होने से हम प्रयास कर सकते हैं।
 
उतार-चढ़ाव आते  हैं और श्रृंखला के दौरान स्थितियां बदलती रहती हैं। इससे आपको उन चीजों को सुधारने का मौका मिलेगा जो पहले मैच में गलत हुई हैं और फिर देखें कि तीन मैचों की श्रृंखला के दौरान कौन बेहतर टीम है। यह एक अच्छा उपाय होगा, इसलिए हम इस परिणाम से ज्यादा परेशान नहीं हैं, क्योंकि हम समझते हैं कि एक  टेस्ट टीम के रूप में हमने न केवल पिछले 18 महीनों में, बल्कि तीन-चार  वर्षों में बहुत अच्छा किया है, इसलिए यह इस बात का पैमाना नहीं है कि हम एक टीम के रूप में क्या हैं और इतने वर्षाें से हमारे पास कितनी क्षमता है।’’ उल्लेखनीय है कि भारत ने पिछले दो वर्षों में छह श्रृंखलाओं में से पांच जीत कर 520 अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी के लंबे लीग चरण को टेबल टॉपर्स के रूप में समाप्त किया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी हालिया श्रृंखला जीत न्यूजीलैंड से हार के पहले आई थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »