26 Apr 2024, 17:23:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मोंटी पनेसर : WTC Final में अश्विन अकेले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होगें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 9 2021 4:59PM | Updated Date: Jun 9 2021 4:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ICC WTC Final को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर जमकर अपनी राय दे रहे हैं। अब उन्होंने दोनों टीमों की खिताबी जीत के अवसर को लेकर बात की और कहा कि, न्यूजीलैंड की टीम ने अपने खेल से प्रभावित किया है और वो इंडिया को कड़ी टक्कर देगी। पनेसर ने कहा कि, न्यूजीलैंड की टीम दमदार है और इस टीम के बल्लेबाज कॉनवे ने शानदार प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ किया है। इसके अलावा कीवी टीम में कुछ अच्छे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इन बल्लेबाजों को देखते हुए भारतीय टीम की तरफ से बतौर स्पिनर आर अश्विन ही होंगे। 

मोंटी पनेसर ने बताया कि, मैंने जैसा सोचा था न्यूजीलैंड की टीम उससे बेहतर खेल रही है। मेरे हिसाब से Final मैच काफी रोमांचक होने वाला है और इंडिया के लिए ये मुकाबला आसान तो बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है। दोनों टीमें बराबरी की दिख रही हैं तो वो 2 खिलाड़ी कौन-कौन होंगे जो अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे। पनेसर ने कहा कि, न्यूजीलैंड की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले टिम साउथी इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
 
उन्होंने इंडिया की तरफ से आर अश्विन का चयन किया जो न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि, इंग्लैंड में जिस तरह का मौमस है और कीवी टीम में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं ऐसे में अश्विन भारत के लिए मैच विनर बन सकते हैं। दोनों टीमों के बीच अश्विन बड़ा फर्क बन सकते हैं। आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने में पहले नंबर पर हैं ऐसे में कीवी टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। 
 
पनेसर ने आगे कहा कि, अगर अश्विन ने बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों को सस्‍ते में आउट किया तो न्‍यूजीलैंड मुश्किल में रहेगी। अगर अश्विन ऐसा नहीं कर सके तो तेज गेंदबाजों पर ज्‍यादा दबाव बन जाएगा। अगर उन्‍होंने अपने देश के समान यहां प्रदर्शन किया तो भारत मजबूत स्थिति में होगा। यहां का मौसम शानदार है और मेरे ख्‍याल से विकेट से टर्न मिलने की उम्‍मीद है। भारत को ऐसे में दो स्पिनर्स के साथ खेलना चाहिए। विराट कोहली भी रविंद्र जडेजा को जरूर अंतिम ग्यारह में शामिल करना चाहेंगे। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »