27 Apr 2024, 01:10:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मैदान पर फिर चौके-छक्‍के लगाएंगे युवराज, संन्‍यास के बाद फिर खेलेंगे...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 15 2020 12:11PM | Updated Date: Dec 15 2020 12:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह एक बार फिर चौकों और छक्कों की बारिश करते नजर आएंगे। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज अब भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 30 संभावितों में शामिल किए गए हैं। इन सभी खिलाड़ियों के लिए लुधियाना में 18 दिसंबर से अभ्यास शिविर लगाया जाएगा। हालांकि इससे पहले ही युवराज सिंह ने मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
 
टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, युवराज सिंह का चयन संभावितों में हो गया है, लेकिन ये देखना अभी बाकी है कि उन्हें टूर्नामेंट में मैदान पर उतरने की अनुमति मिलती है या नहीं। वो इसलिए क्योंकि युवी ने पिछले साल संन्यास के बाद कनाडा में हुई ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा लिया था। जबकि बीसीसीआई के नियम कहते हैं कि सक्रिय खिलाड़ी किसी भी विदेशी टी20 लीग में नहीं खेल सकते। इसका एक उदाहरण प्रवीण तांबे हैं, जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के यूएई में हुए 13वें सीजन में नहीं खेलने दिया गया था। तांबे ने साल 2018 में संन्यास लिया था और इसके बाद यूएई में टी10 लीग और कै​रेबियाई प्रीमियर लीग 2020 में हिस्सा लिया।
 
39 साल के युवराज सिंह से पीसीए सचिव पुनीत बाली ने संन्यास से वापसी की अपील की थी ताकि वे टीम के युवाओं का मार्गदर्शन कर सकें। सितंबर में इस साल युवी ने क्रिकबज से कहा था, लंबे समय बाद मैदान पर उतरने के बावजूद मैं नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। मैंने कुछ प्रैक्टिस मैचों में रन बनाए। फिर पुनीत बाली ने मुझसे संन्यास से वापसी की बात कही। शुरुआत में मैं इसे लेकर आश्वस्त नहीं था। लेकिन मैं उनके इस आग्रह को नजरअंदाज नहीं कर सकता था। मैंने काफी सोचा। हरभजन और मैंने कई टूर्नामेंट जीते हैं, लेकिन हम पंजाब को चैंपियनशिप जिताना चाहते हैं और इस प्रेरणा ने मुझे आखिरी फैसला लेने में मदद की।
 
पंजाब की संभावित टीम - मनदीप सिंह, युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा, सलिल अरोड़ा, गीतांश खेरा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, करन कालिया, राहुल शर्मा, कृष्ण अलंग, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, इकजोत सिंह, नमन धीर, अभिषेक गुप्ता, हिमांशु सत्यवान, गुरकीरत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वधेरा, अनमोल मल्होत्रा, आरुष सब्बरवाल, अभिनव शर्मा, हरप्रीत बरार, मयंक अरकंडे, बलजीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सरां, गुरनूर सिंह, हरजस, अभिजित गर्ग, कुंवर पाठक।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »