26 Apr 2024, 20:26:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टीम इंडिया सवाधान! द.अफ्रीका में आया ये खतरनाक खिलाड़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 3 2020 12:02AM | Updated Date: Mar 3 2020 12:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत के खिलाफ 12 मार्च से शुरु होने वाली 3 वनडे की सीरीज के लिए सोमवार को दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई। वर्ल्ड कप के बाद फाफ डू प्लेसिस की टीम में वापसी हुई है। उन्हें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से हुई घरेलू सीरीज में आराम दिया गया था। वहीं, क्विंटन डीकॉक को टीम की कमान सौंपी गई। भारत दौरे के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर जॉर्ज ‌लिंडे को मौका मिला दिया गया है। जो भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। वहीं गेंदबाज तबरेज शम्सी ने खुद को चयन के लिए अनुपलब्‍ध रखा, क्‍योंकि उनकी पत्नी खादीजा इसी दौरान अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती है। 
 
28 साल के जॉर्ज लिंडे ने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। उन्होंने पिछले साल अक्‍टूबर में रांची टेस्ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। उस मैच में उन्हें चोटिल केशव महाराज की जगह मौका मिला था। लिंडे ने एक मात्र इंटरनेशनल टेस्ट मैच में 64 रन बनाने के साथ ही कुल चार विकेट लिए थे। वहीं उन्होंने 51 फर्स्ट क्लास, 62 लिस्ट ए और 81 टी20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास में उनके कुल 1894 रन  और 183 विकेट है। वहीं लिस्ट ए में 1146 रन  और 86 विकेट है. जबकि टी20 में 674 रन और 82 विकेट है।
 
टीम:  क्विंटन डि कॉक (कप्तान), टेंबा बावुमा, वान दर डसन, फाफ डु प्लेसी, काइल वेरेयने, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, जान जान स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एंगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरेन हेन्ड्रिक्स, एनरिच नॉर्तजे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »