11 May 2025, 20:36:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पहली अक्टूबर को टूटा पिछला रिकॉर्ड, सितंबर में 1.62 लाख करोड़ का GST कलेक्शन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 1 2023 8:06PM | Updated Date: Oct 1 2023 8:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सरकार के लिए सितंबर 2023 का माह खास रहा है. जीएसटी कलेक्शन के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. वित्त मंत्रालय के द्वारा रविवार को जारी आकंड़ों के अनुसार, सितंबर माह में जीएसटी से सरकारी खजाने को 1,62,712 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. यह वर्ष भर पहले यानी सितंबर 2022 की अपेक्षा 10.2 फीसदी अधिक है. सितंबर माह में 1.63 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन अगस्त की तुलना में 2.3 फीसदी अधिक है. यह लगातार सातवां माह है जब मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये से पार पहुंच गया है. चालू वित्त वर्ष में यह चौथा माह है. यह टैक्स कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. चालू वित्त वर्ष में बजट के अनुसार, केंद्र को ऐसी उम्मीद है कि FY24 में उसका जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी ज्यादा होगा. 
 
बीते माह ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,62,712 करोड़ रुपये रहा है. इसमें सेंट्रल जीएसटी 29,818 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 37,657 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 83,623 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 41,145 करोड़ रुपये सहित) और सेस 11,613 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 881 करोड़ रुपये सहित) था. ऐसा बयान में कहा गया है, ‘सितंबर माह के दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व वार्षिक आधार पर 14 फीसदी से अधिक रहा. वित्त वर्ष 2023-24 में यह चौथी बार ऐसा है कि ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है.’
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »