26 Apr 2024, 11:52:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Gold, Home और Car Loan लेने वालों के लिए खुशखबरी, इस Bank ने दी Processing Fees में छूट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 7 2021 4:03PM | Updated Date: Aug 7 2021 4:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। यदि आप Home Loan, Car Loan और Gold Loan पर लगने वाली Processing Fees से छुटकारा चाहते हैं तो आपके लिए एक राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने रिटेल कस्टमर्स के लिए कई शानदार ऑफर का ऐलान किया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र रिटेल बोनांजा मॉनसून धमाका' ऑफर के तहत यह फायदा ग्राहकों को दे रहा है। ऑफर के तहत होम लोन, कार लोन और गोल्ड लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस में छूट दिया जा रहा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से मिलने वाली इस छूट का फायदा 30 सितंबर 2021 तक उठाया जा सकता है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से कम ब्याज पर लोन भी ऑफर किया जा रहा है। इस छूट का फायदा भी कस्टमर्स 30 सितंबर तक उठा सकते हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कस्टमर्स को सस्ती ब्याज दर (Interest Rate) पर होम लोन और कार लोन ऑफर किया है। होम लोन की शुरुआती ब्याज दर जहां 6।9 फीसदी है तो वहीं कार लोन की शुरुआती ब्याज दर 7।3 फीसदी है। बैंक के ऑफर्स के तहत अगर कस्टमर्स होम लोन की EMI को नियमित रूप से चुकाते हैं तो उनकी 2 EMI फ्री हो जाएगी। मतलब यह कि कस्टमर्स को 2 EMI नहीं चुकानी पड़ेगी। ग्राहक कार और घर की खरीदारी के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 90 फीसदी तक लोन भी ले सकते हैं। 
 
इसके अलावा अगर आप समय से पहले लोन को चुका देते हैं या फिर EMI के कुछ हिस्से का भुगतान कर देते हैं तो आपको किसी भी तरह के चार्ज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक ने अपनी गोल्ड लोन स्कीम में भी बदलाव कर दिया है।  बैंक 7।10 फीसदी ब्याज दर पर ग्राहकों को 20 फीसदी तक गोल्ड लोन ऑफर कर रहा है। वहीं इसके अलावा कस्टमर्स को एक लाख रुपये तक के गोल्ड लोन के लिए किसी भी तरह की कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी पड़ेगी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का कहना है कि रिटेल बोनांजा मॉनसून धमाका ऑफर के तहत कस्टमर्स को कम ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस में छूट का काफी फायदा मिलेगा। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि व्यक्तिगत आवास और वाणिज्यिक अचल संपत्ति क्षेत्र में लोन की दरों में कमी अर्थव्यवस्था के लिए काफी अच्छा है। उन्होंने क्रेडिट पॉलिसी के प्रस्तावों का ऐलान करते हुए कहा कि ब्याज दरों में कमी का फायदा कर्जदारों को मिल रहा है उन्होंने यह भी कहा कि कर्ज दरों में कमी से आम लोगों पर बोझ भी कम हुआ है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »