25 Apr 2024, 09:41:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

छत्तीसगढ़ में 3 नए जिलों का नोटिफिकेशन जारी, जानिए- नए जिलों के नाम की सूची

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 26 2021 1:41PM | Updated Date: Oct 26 2021 1:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रायपुर। CM भूपेश बघेल द्वारा स्वतंत्रता दिवसके मौके पर चार नए जिलों के ऐलान के बाद उसे अमली जामा पहनाने सूचना प्रकाशित की गई है। बता दें कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से तीन जिलों के राजपत्र में प्रकाशन के बाद सूचना प्रकाशित की गई है। सक्ती, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए सूचना का प्रकाशन किया गया है, जबकि विवाद की स्थिति को देखते हुए कोरिया जिले से अलग होकर बनने वाले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के लिए सूचना का प्रकाशन नहीं किया गया है। बताया जा रहा है सीमा और मुख्यालय विवाद के कारण इसका प्रकाशन रोक दिया गया है। विवाद के निकाराकरण के बाद चौथे जिले के लिए भी सूचना प्रकाशित की जाएगी। राजस्व एवं आपदा प्रबंध विभाग की ओर से प्रकाशित सूचना के साथ ही इस बात का निर्देश दिया गया है कि नए जिले को लेकर प्रारंभिक सूचना को जिला, अनुविभाग, तहसील, ग्राम पंचायत और ग्राम स्तर पर ईश्तहार का प्रकाशन किया जाएग, मुनादी कराई जाए और किसी भी प्रकार की त्रुटि-अंतर होने के संबंधी और इससे जुड़े दावा-आपत्ति का तय समय-सीमा में निकारण कर 21 दिसंबर 2021 तक अभिमत के साथ विभाग को जानकारी उलब्ध कराएं। नए जिलों को लेकर दावा आपत्ति और प्रचार-प्रसार का साल काम उन जिलों को दिया गया जिन से अलग होकर नए जिलों का गठन होना है।
 
नए जिले के गठन को लेकर आगामी 02 महीने में कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिसंबर तक पुलिस और प्रशासन के लिए विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, जो नए जिलों का पूरा धरातली खाका तैयार कर सरकार को रिपोर्ट सौपेंगे। CM भूपेश बघेल द्वारा जिन चार नए जिलों की घोषणा की गई उनके गठन के लिए पांच जिले प्रभावित होंगे जिसमें राजनांदगांव जिले से अलग होकर मोहला-मानपुर-अंबगाढ़ चौकी बनाया जाएगा, रायगढ़ और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कुछ हिस्सों को मिलाकर सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिला बनाया जाएगा, कोरिया जिले से अलग होकर महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर बनाया जाएगा और जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर सक्ती जिला बनाया जाएगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में अब जिलों की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »