19 Apr 2024, 23:12:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

बाढ़ से रेल यातायात प्रभावित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 14 2019 3:48PM | Updated Date: Aug 14 2019 3:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओड़िशा में रायगढ़ा-संबलपुर रूट पर तीन-चार स्थानों पर भारी बारिश से रेल पटरियां बहने से रेल आवागमन प्रभावित हुआ है। इसका असर बस्तर से चलने वाली हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी और जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस पर पड़ा है। हावड़ा से जगदलपुर आ रही समलेश्वरी एक्सप्रेस को संबलपुर में रद्द कर वहीं से हावड़ा भेज दिया गया। इधर जगदलपुर से हावड़ा के लिए निकली ट्रेन रायगढ़ से वापस जगदलपुर लौटाई गई है।
 
दूसरी ओर जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस को दोनों ओर से रद्द कर दिया गया है। कोरापुट से संबलपुर की ओर आने-जाने वाली यात्री ट्रेनें भी दो दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं। वाल्टेयर रेलमंडल मुख्यालय से जारी एक प्रेस नोट में बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से संबलपुर अंचल में हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण टिटलागढ़ से संबलपुर के बीच बरगड़, देवगांव रोड, बारपाली, डांगुरपल्ली आदि स्टेशन क्षेत्रों में तीन-चार स्थानों में पटरियों के नीचे की मिट्टी बह गई है। बारिश जारी रहने से रेलमार्ग की मरम्मत में दो से तीन दिन का समय लगने की आशंका जताई गई है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »