
कोरोना के चलते शहर में लॉकडाउन लगते ही बाइक और कार सवार बिना किसी रोकटोक खाली सड़क पर दौड़ रहे हैं। एक बाइक सवार तेज से जा रहा था। उसे लगा कि लॉकडाउन के चलते सड़क पूरी खाली है।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मगरलोड ब्लाक मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर करेली बड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम चंदना में एक युवक ने अपने पिता और दादी के साथ लकड़ी के बट्टे से मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ धमतरी में भी नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में जिले में 332 नए मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 10 लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है।