26 Apr 2024, 08:32:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

नीट 2020 आवेदन पत्र सुधार की प्रक्रिया समाप्त - आगे होने वाले इवेंट्स के बारे में जानें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2020 4:50PM | Updated Date: Mar 5 2020 7:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उनका बेटा-बेटी डॉक्टर बने, क्योंकि डॉक्टर हमारे समाज का एक बहुत ही सम्मानित पेशा है। भारत में एनटीए नीट (NTA NEET) नामक परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसे पास करके ही छात्र डॉक्टर बनने का अपना और अपने परिवार का सपना पूरा कर सकते हैं।
 
इस साल होने वाली नीट परीक्षा के लिए छात्रों से साल 2019 में आवेदन पत्र मांगे गए थे। लाखों की संख्या में छात्रों ने नीट परीक्षा 2020 के लिए आवेदन पत्र भरा था। इनमें से कई छात्रों ने अनजाने में फार्म में कुछ गलती कर दी थी। जिन छात्रों ने परीक्षा के आवेदन पत्र में गलती की थी, एनटीए की तरफ से उन छात्रों को आवेदन पत्र में सुधार करने का अवसर भी दिया गया था, जो अभी-अभी मतलब 31 जनवरी को ही खत्म हुई है।
 
नीट आवेदन पत्र में सुधार की प्रक्रिया के बाद परीक्षार्थियों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि अब एनटीए नीट परीक्षा 2020 के तहत आगे क्या-क्या प्रक्रियाएं होने वाली हैं। यहां हम आपको परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे, ताकि आप परीक्षा से जुड़ी सभी प्रक्रिया से अवगत रहें।
 
परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारियां 
  
परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख - 21 अगस्त 2019    
आवेदन पत्र जमा करने की शुरुआती तारीख - 21 अगस्त 2019    
नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख - 31 दिसंबर 2019    
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख - 31 दिसंबर 2019    
नीट आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख - 31 दिसंबर 2019    
आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख -  15 जनवरी से 31 जनवरी    
नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख - 27 मार्च 2020    
नीट 2020 परीक्षा की तिथि - 3 मई 2020 (दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक)    
परीक्षा का समय - 3 घंटे    
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या - 180 प्रश्न    
परीक्षा के प्रश्न पत्र
परीक्षा का आयोजन - पूरे भारत वर्ष में    
परीक्षा का माध्यम - ऑफलाइन (कलम और कागज द्वारा)    
परीक्षा के लिए चुने गए शहरों की संख्या - 155    
परीक्षा केंद्रों की संख्या - 2546    
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि - मई का अंतिम माह    
नीट परीक्षा 2020 के परिणाम की घोषणा - 4 जून 2020  
 
यहां एनटीए नीट परीक्षा (NTA NEET) के शुरुआती चरण से लेकर अंतिम चरण के बारे में जानकारी दी गई है ताकि आप परीक्षा कार्यक्रमों की तिथियों से अवगत रहें। नीट परीक्षा के आवेदन पत्र में सुधार करने के बाद, आगे की प्रक्रिया के तहत अब छात्रों के लिए एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर नीट प्रवेश पत्र (NEET Admit Card) निर्गत किया जाएगा। 
 
नीट 2020 के प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- परीक्षा का प्रवेश पत्र सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध होगा। डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर जाएं।
- यहां आपको अपना नीट आवेदन पत्र संख्या, अपनी जन्म तिथि या पासवर्ड डालना है।
इसके बाद आपके सामने प्रवेश पत्र दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर लें।
- परीक्षा प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के बाद आप इसकी जांच कर लें।
- प्रवेश पत्र को परीक्षा और आगे की प्रक्रिया के लिए संभाल कर रखें।
 
नीट परीक्षा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी पाने के बाद आपको यह जानने की इच्छा होगी कि इस परीक्षा का पैर्टन क्या है या परीक्षा में किन-किन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे? यहां एनटीए नीट परीक्षा 2020 में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विषय और उनके अंकों की जानकारी दी गई है।
 
नीट परीक्षा के लिए निर्धारित की गई भाषा
यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित 11 अन्य स्थानीय भाषाओं में ली जाती है। जो परीक्षार्थी अंग्रेजी विषय में परीक्षा देना चाहते हैं, उनको अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र दिया जाएगा। इसी तरह हिंदी विषय से परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए हिंदी और अंग्रेजी में प्रश्न पत्र उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही देश भर के अलग-अलग राज्यों की स्थानीय भाषा में परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए दो विकल्प होंगे। इनका प्रश्न पत्र इनके
स्थानीय भाषा के साथ अंग्रेजी में होगा।
 
एनटीए नीट परीक्षा 2020 को पास करने के लिए जरूरी अंक
अब आप यह जानना चाहते होंगे कि नीट परीक्षा पास करने के लिए आपको कितने अंकों की जरूरत होगी। यहां परीक्षार्थियों के वर्गों के अनुसार नीट परीक्षा 2020 पास करने के लिए जरूरी अंकों की जानकारी दी गई है।
आप यह ध्यान रखें कि जब आप परीक्षा देने के लिए जाएं तो अपने साथ एक पहचान पत्र ले जाना ना भूलें, क्योंकि बिना पहचान पत्र के आपको परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा। इसके साथ ही आपको परीक्षा संचालकों द्वारा बनाए गए इन नियमों का भी सख्ती से पालन करना है।
 
नीट परीक्षा 2020 की तैयारी के लिए जरूरी किताबें
अगर आप नीट परीक्षा की किताबों को लेकर बहुत अधिक सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि नीट परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न एनसीईआरटी की किताबों के ही होते हैं। अगर आपने एनसीईआरटी की किताबों का सही से अध्ययन कर लिया तो समझ लीजिए कि आपका काम बन गया।
इसके साथ ही परीक्षा पास करने के लिए आपको और भी कई चीजें करनी होंगी। साल 2020 से पहले हुई एनटीए नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र को जमा कर लें। इसी तरह के प्रश्न पत्र इंस्टीट्यूट में भी आसानी से मिल जाते हैं। आपको नियमित रूप से प्रश्न पत्रों को हल करना है। कम से कम समय में अधिक से अधिक प्रश्न पत्रों को हल करने की कोशिश करनी है। इस अभ्यास से आप प्रश्न पत्रों के स्वरूप के बारे में अधिक से अधिक जानेंगे भी, और उसे कम समय में हल करने में भी सफल होंगे।
 
अंत में आपको यह ध्यान रखना है कि एनटीए परीक्षा देश की बहुत ही प्रतिष्ठित परीक्षा है जिसे पास कर आप एमबीबीएस या बीडीएस कर घर, परिवार, समाज और देश में अपना नाम रौशन कर सकते हैं। आप इस परीक्षा को पास कर भारत में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिला पा सकते हैं। भारत के आयुष कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। पशु चिकित्सा कोर्स और अन्य स्नातक चिकित्सा कोर्स का अध्ययन कर सकते हैं। इसलिए अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए आपको किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी है। पूरी मेहनत करने के साथ-साथ खुद पर विश्वास रखना है।
 
 
 
 
 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »