नया स्मार्टफोन खरीदना हो तो फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल का इंतजार किया जा सकता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आपको कई शानदार डिस्काउंट ऑफर्स देगा। फिलहाल, फ्लिपकार्ट ने सेल की तारीख का ऐलान नहीं किया है। कुछ लीक्स सामने आ रहे हैं जिनके मुताबिक, Nothing Phone (1) पर तगड़ा डिस्काउंट मिल सकता है। अगर लीक सही साबित होती है तो इस फोन को आप 25,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद पाएंगे। आइए नथिंग फोन 1 के संभावित ऑफर की डिटेल्स देखते हैं।
नथिंग फोन 1 मिड-रेंज सेगमेंट में एक दमदार स्मार्टफोन माना जाता है। इसका डिजाइन काफी शानदार है। ट्रांसपेरेंट डिजाइन के लिए नथिंग ने खूब महफिल लूटी थी। शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आने वाले स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट तगड़े ऑफर्स दे सकता है।
अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सेल की शुरुआत करने वाले हैं। टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने नथिंग फोन 1 स्मार्टफोन से जुड़े ऑफर की शेयर की है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर शर्मा ने बताया कि नथिंग फोन 1 स्मार्टफोन 23,999 रुपये में मिल सकता है। अभी फ्लिपकार्ट पर ये फोन 26,999 रुपये का मिल रहा है। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान डिस्काउंट ऑफर्स मिलेंगे। इनका फायदा उठाकर आप मोटी बचत कर सकते हैं। कुछ चुनिंद बैंक भी अलग से डिस्काउंट देंगे। इनका क्रेडिट/डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट का बेनिफिट मिलेगा।
नथिंग के पहले स्मार्टफोन में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। ये स्मार्टफो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में क्वलाकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट की सपोर्ट मिलेगी। 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड NothingOS पर चलता है। इसका Glyph इंटरफेस पूरी दुनिया में फेमस है। पावर बैकअप के लिए 4,400mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा मिलेंगे। वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।