19 Mar 2024, 10:05:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Samsung आज लॉन्च करेगा धांसू स्मार्टफोन Galaxy A31, कीमत होगी सिर्फ...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 4 2020 12:54PM | Updated Date: Jun 4 2020 12:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Samsung आज अपना Galaxy A31 लॉन्च करने जा रहा है कंपनी इस फोन को चार रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करने जा रही है। इस फोन की कीमत करीब 20,000 रुपये तक बताई जा रही है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो Galaxy A31 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. परफॉरमेंस के लिए फोन में 2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर इलेगा लेकिन अब तक इस प्रोसेसर का नाम नहीं बताया पावर के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलेगी जोकि15 वॉट का फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आयेगी।
 
Samsung का नया Galaxy A31 चार रियर कैमरे से लैस है, जिसमें 48 MP+5 MP+8MP+5M लेंस दिया गया है इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा माना जा रहा है कि नया Galaxy A31, भारत में 20 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च होगा। इस साल जनवरी में Smasung ने Galaxy A51 और फरवरी में Galaxy A71 को लॉन्च किया था अब Galaxy A सीरिज में A31 तीसरा स्मार्टफोन होगा इस समय Samsung बजट और मिड रेंज सेगमेंट मेंकाफी शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। कंपनी सीधे तौर पर चीन की स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है।
 
Smasung के Galaxy A31 का मुकाबला Realme 6 Pro से होगा इस फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, फोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है। बेहतर साउंड के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 4 कैमरे दिए हैं, जिनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है।
 
इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। परफॉरमेंस के लिए 2.3GHz स्पीड वाला क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इस फोन में 4300mAh की बैटरी लगी है जोकि 30W VOOC 4.0 चार्ज के सपोर्ट के आती है। ज्यादा डेटा और फ्री मिनट्स के साथ आते हैं ये बेहद सस्ते प्री-पेड प्लान्स, शुरूआती कीमत 19 रुपए। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »