20 Apr 2024, 02:33:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

LG ने 5जी ड्युअल स्क्रीन स्मार्टफोन की झलक दिखाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 14 2019 1:51PM | Updated Date: Aug 14 2019 1:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सियोल। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को अपने दूसरे 5जी फोन की झलक पेश खरते हुए एक वीडियो जारी की है, जिसमें अलग किए जा सकने वाले दो स्क्रीन्स हैं, जिसे अगले महीने लांच किया जाएगा। एलजी ने इस स्मार्टफोन को थिनक्यू वी 50 को लांच करने के चार महीने बाद 6 सितंबर को बर्लिन में आईएफए में लांच करने की योजना बनाई है। आईएफए यूरोप का सबसे बड़ा टेक शो है। समाचार एजेंसी योनहाप न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी ने 15 सेकेंड का वीडियो जारी किया है, जिसका शीर्षक ‘ड्युअल द बेटर’ है।
 
इसमें दो स्क्रीन का स्मार्टफोन दिखाया गया है। कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता ने कहा है कि नए फोन में ‘फ्री स्टॉप हिंग’ टेक्नॉलजी का प्रयोग किया है, जो सेकेंड स्क्रीन को किसी भी स्थिति में रखने या लैपटॉप की तरह मोडऩे में सक्षम बनाता है। संभावना है कि नए 5जी फोन का नाम वी60 होगा, जिसे सैमसंग के गैलेक्सी नोट से तगड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी। सैमसंग का गैलेक्सी नोट 10 अगस्त में लांच हुआ और गैलेक्सी फोल्ड सितंबर में लांच किया जाएगा 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »